क्रिकेटमुम्बई

रितिका भाभी को होली पर गले लगाकर हार्दिक ने गिले मिटाने की कोशिश की.. !

Indian premier league 2024 खेला जा रहा है। पहले ही भारतीय टीम के नियमित और मुंबई इंडियंस को पांच बार कप दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गयी थी। उनके स्थान पर गुजरात टाइटंस को पहली ही बार में चैंपियन बनाने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियन की टीम का कप्तान बना दिया गया था। यह स्थिति रोहित शर्मा और उनके प्रशंसकों काफी नागवार गुजरी है। हार्दिक को इस मामले में नेटिजन्स ने काफी ट्रोल किया। रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने भी सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करके नाराजगी भी जताई थी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गये गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गये मैच के दौरान हार्दिक के खिलाफ जमकर हूटिंग हुई।


गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के एक दिन बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने जमकर होली खेली। रोहित शर्मा समेत टीम के सभी खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया। इसी इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजहेद अपनी बेटी समायरा के साथ होली मस्ती कर रही हैं। तभी हार्दिक पीछे से आकर रितिका के कंधे पर हाथ रखा। फिर रितिका ने पीछे देखा और दोनों गले लगे। हार्दिक फिर समायरा से तरफ हाथ बढ़ाया लेकिन उसने पिचकारी मार दी।
स्टेडियम में जमकर ट्रोल हुए हार्दिक
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के मैच में हार्दिक पंड्या को दर्शकों ने खूब ट्रोल किया। टॉस के समय ही हार्दिक के खिलाफ हूटिंग हुई। फैंस ने हमारे कप्तान कैसा हो रोहित शर्मा जैसा हो के भी नारे लगाए। पवेलियन की तरफ जाते समय फैंस ने हार्दिक को छपरी भी बोला।

Related posts

इंग्लैड के 823 रनों के विशाल स्कोर के आगे नतमस्तक पाकिस्तान, घरेलू मैदान पर पहले टेस्ट मैच में ही हार के कगार पर

Clearnews

चेन्नई टेस्ट मैच: भारत के 376 रनों के मुकाबले बांग्लादेश 149 रनों पर ऑल आउट

Clearnews

हत्या या आत्महत्या..! सलमान खान के घर पर फायरिंग के आरोपी की मौत

Clearnews