क्राइम न्यूज़लखनऊ

उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, लखनऊ, प्रयागराज, मऊ, गाजीपुर में पुलिस अलर्ट

उत्तर प्रदेश माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बारे में बड़ी खबर सामने आई है कि बांदा जेल में उसे दिल का दौरा पड़ा और उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया। यहां इलाज के दौरान गुरुवार रात 8 बजकर 25 मिनट पर उसकी मौत हो गयी। फिलहाल अस्पताल के बाहर PAC जवानों की तैनाती की गई है।
मुख्तार अंसारी की मौत की औपचारिक खबर के बाद उत्तर प्रदेश के बांदा और मऊ में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रयागराज, लखनऊ, मऊ और गाजीपुर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और धारा 144 लगा दी गई है। मऊ शहर में पुलिस के फ्लैग मार्च की खबर है। इसके अलावा बांदा मेडिकल कॉलेज परिसर के आसपास काफी तादाद में पैरा मिलिट्री लगा दी गई है। डीजी जेल एसएन साबत से मिली जानकारी के मुताबिक माफिया मुख्तार अंसारी रोजा रखता था और आज रोज़ा रखने के बाद ही उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई।
डीजी जेल ने यह भी बताया कि शुरुआती स्तर पर जेल के डॉक्टरों ने हार्ट अटैक के बारे में बताया था, हालत गंभीर होने की वजह से फिर उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां पर नौ डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज शुरू किया था। बता दें कि मुख्तार अंसारी भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था। मुख्तार अंसारी दो दिन पहले ही जेल में बेहोश भी हो गया था।
उधर समाजवादी पार्टी ने मुख्तार अंसारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है और अंसारी के परिवार वालों ने अंसारी की मौत के पीछे साजिश का आरोप लगाया है।

Related posts

सीबीआई ने दिल्सी सीएम अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध दाखिल की चार्जशीट, लगाये ये आठ आरोप..!

Clearnews

5 लाख का इनामी बदमाश पपला गुर्जर कोल्हापुर से गिरफ्तार

admin

धोखेबाजों… भगवान को तो छोड़ दो..राममंदिर उद्घाटन में फ्री एंट्री देने वालों के फ्रॉड से रहें सावधान..!

Clearnews