दिल्लीयातायात

विस्तारा एयरलाइन संकट में…पंद्रह से अधिक पायलटों ने दे दिया त्यागपत्र, उड़ानें हो रही हैं रद्द..!

विस्तारा एयरलाइन इन दिनों संकट में हैं। इस कंपनी के विमानों को दिल्ली से उड़ान भरनी थी. लेकिन यह लगातार तीसरी बार है जब विस्तारा ने उड़ानें रद्द की हैं। उसकी दिल्ली से 10 उड़ाने रद्द हुई हैं। गुरुवार को एयरलाइन ने मुंबई से 15, दिल्ली से 12 और बेंगलुरु से 11 उड़ानें रद्द कर दीं थीं। बता दें कि पहली अप्रेल को एयरलाइन को करीब 50 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं।
अधिकृत सूत्रों के अनुसार विस्तारा एयरलाइन वर्तमान में पायलटों की कमी से जूझ रही है। इन हालात में उसे उड़ानें कम करने का फैसला लिया है। कंपनी प्रवक्ता के प्रवक्ता का कहना है कि जब तक पायलटों की कमी दूर नहीं हो जाती, तब तक सीमित उड़ानें ही संचालित की जाएंगी। रद्द उड़ानों के यात्रियों को कंपनी उनका पैसा रिफंड भी करेगी।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने 2 अप्रsल को विस्तारा से उड़ान रद्द होने और देरी के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी.टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के स्वामित्व वाली कंपनी ने पिछले एक सप्ताह में 110 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं, जिसमें आज की 10 उड़ानें भी शामिल हैं. वहीं, 160 से अधिक उड़ानें विलंबित हैं.
समयानुकूल कनेक्टिविटी के लिए उड़ानें की कम जाएंगी
विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं और कई देरी हुई हैं,. हम इसे स्वीकार करते हैं। ग्राहकों को हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है। हमारी टीम इसे कम करने में लगी हुई है इसलिए हमने उड़ानों की संख्या कम करने का फैसला किया है ताकि हम अपने नेटवर्क में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित कर सकें।
घरेलू मार्गों पर बड़ी उड़ान B787-9 ड्रीमलाइनर और A321neo तैनात
एयरलाइन ने कहा कि उसने घरेलू मार्गों पर बी787-9 ड्रीमलाइनर और ए321 नियो जैसे बड़े विमान तैनात किए हैं ताकि एक समय में अधिकतम संख्या में यात्री उड़ान भर सकें। विस्तारा ने कहा कि ग्राहकों को वैकल्पिक उड़ान विकल्पों के साथ नियमों के मुताबिक रिफंड की भी पेशकश की जा रही है।
15 से ज्यादा पायलटों ने दे दिया इस्तीफा
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन के कम से कम 15 पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया के साथ विलय के फैसले के बाद कंपनी ने शर्तों और सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव किया है, जिसके विरोध में पायलट छुट्टी पर जा रहे हैं।

Related posts

किसान आंदोलन का तीसरा दिनः यातायात व्यवस्था चरमराई..12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर सीबीएसई ने विद्यार्थियों को दिये समय से पहले पहुंचने के निर्देश

Clearnews

दिल्ली-एनसीआर… जमा देने वाली सर्दी, होगी मावठ और यूपी-राजस्थान-पंजाब में चलेगी गंभीर शीतलहर

Clearnews

लेबनान: हिज्बुल्लाह सदस्यों के हजारों पेजर फटे, 8 की मौत

Clearnews