जयपुरमौसम

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय, 15अप्रैल तक रहेगी आंधी-बारिश, कल से ऑरेंज अलर्ट

परिसंचरण तंत्र के असर से प्रदेश के मौसम में दो दिन से बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके प्रभाव से गुरुवार को भी कई जिलों में बादल छाए हुए हैं तो कहीं- कहीं बारिश भी हुई है। उदयपुर के बंबोरा के निकटवर्ती गांवों में ओलावृष्टि हुई। अचानक आई बारिश के कारण खेतों में कटी पड़ी फसलें भीग गई। इसी प्रकार बांसवाड़ा में मेघगर्जन और बिजली कडकड़ाने के साथ शहर में ओले गिरे और जमकर बारिश हुई।
जिले में दस से पंद्रह किलोमीटर तेज रफ्तार से हवाएं चलीं। राजधानी जयपुर में शाम को अचानक मौसम बदला। कई इलाकों में बारिश हुई।
हवा की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा
पश्चिमी विक्षोभ के कारण 13-14 अप्रेल को भी यलो व ऑरेंज अलर्ट है। अगले दो दिन विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं- कहीं तेज अंधड़ के साथ बारिश होगी। इस दौरान हवा रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है। कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। बादल व बारिश से पारा में में 2-3 डिग्री गिरावट होने – सोनी की संभावना है।
पश्चिमी जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 15 अप्रेल तक आंधी-बारिश की संभावना जताई है। वहीं 12 अप्रेल को बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, पाली और सिरोही में 30-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।

Related posts

जयपुरः रिम्स के रूप में विकसित होगा आरयूएचएस अस्पताल..750 करोड़ की लागत से चरणबद्ध रूप से होगा काम

Clearnews

कोविड 19 से बदली परिस्थितियों में औद्योगिक विकास और स्वरोजगार की फ्लेगशीप योजनाएं साबित होगी मील का पत्थर

admin

फेसबुक पर दोस्ती (friendship on Facebook) कर अश्लील वीडियो चैट (obscene video chats) की रिकॉर्डिंग के नाम पर ब्लैकमेल की शिकायत पर पुलिस ने 5 को धरा (arrested)

admin