अदालतदिल्ली

के कविता को दिल्ली आबकारी मामले में अब सीबीआई ने किया गिरफ्तार

एनफोर्समेंट डायरेक्टेट यानी ईडी की हिरासत में रह रहीं तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की पुत्री और भारत राष्ट्र समिति ( बीआरएस) की नेता के कविता को सीबीआई ने दिल्ली शराब कांड से संबद्ध मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सीबीआई ने आज गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि मंगलवार, 9 अप्रेल कोर्ट ने के कविता की हिरासत 23 अप्रेल तक के लिए बढ़ा दी थी। उन्हें पिछली न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर अदालत में पेश किया गया था।
उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने सोमवार ,8 अप्रैल को के कविता को अंतरिम जमानत देने से मना करते हुए साफ तौर पर कहा था कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उन्होंने गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास किया है। इसके अलावा सबूत को भी नष्ट करने की कोशिश की उनकी ओर से की गई है। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि इन स्थितियों में उन्हें राहत दी जाती है तो वो ऐसा आगे भी कर सकती हैं। ईडी ने आरोप लगाया है कि के कविता दिल्ली आबकारी नीति मामले में शामिल साउथ ग्रुप’ की अहम सदस्य हैं।
ईडी ने क्या दावा किया है?
ई़डी ने कहा है कि के कविता उस दक्षिण लॉबी की अहम सदस्य हैं जिन पर शराब लाइसेंस में बड़ा हिस्सा पाने के लिए आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है।

Related posts

भारतीय रेलवे और HAL को रिश्वत देने के आरोप में अमेरिकी कंपनियों पर ₹1,600 करोड़ का जुर्माना

Clearnews

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 मई से शुरू

Clearnews

केरल हाईकोर्ट ने मुनंबम वक्फ भूमि विवाद की जांच के लिए आयोग नियुक्त करने के सरकार के अधिकार पर सवाल उठाया

Clearnews