जयपुरराजनीति

पीएम मोदी ने बाड़मेर रैली से दिया विपक्ष के आरोपों का जवाब..कहा कि संविधान ही हमारे लिए गीता, रामायण, बाइबिल और कुरानःपीएम मोदी

राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में दिलचस्प मुकाबला हो रहा है। निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भारतीय जनता पार्टी की नींद उड़ा रखी है। भाटी उसे प्रत्याशी कैलाश चौधरी के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अपना सारा जोर इसी क्षेत्र में लगा रहे हैं। इस दौरान कल शुक्रवार को बाड़मेर में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बड़ी जनसभा की। उन्होंने दौसा जिले में प्रत्याशी कन्हैया लाल मीना के लिए जबर्दस्त रोड शो भी किया। रोड शो के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का निशान हाथ में ले रखा था। पीएम मोदी का रोड शो करीब सवा किलोमीटर तक 50 मिनट तक खुली जीप में चला। इस दौरान अब की बार 400 पार और जय श्री राम के नारे लगते रहे। यही नहीं पीएम और उनके काफिले लगातार 50 मिनट तक फूल बरसते रहे।


बाड़मेर की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के संविधान को केंद्र सरकार के लिए ‘गीता, रामायण, महाभारत एवं कुरान’ करार देते हुए कहा कि बाबा साहब आंबेडकर स्वयं आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा पर संविधान को नष्ट करने के विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे लिए सब कुछ हमारा संविधान ही है।’ उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि कांग्रेस देश-विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है। उन्होंने देश को ‘कमजोर करने की कोशिश’ के लिए विपक्षी ‘इंडि’ को जिम्मेदार ठहराया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘एससी, एसटी, ओबीसी भाइयों के साथ दशकों तक भेदभाव करने वाली कांग्रेस आजकल एक पुरानी रिकार्ड बजा रही है। जब भी चुनाव आता है संविधान के नाम पर झूठ बोलना ‘इंडि एलायंस’ के सभी साथियों का फैशन बन गया है।’ उन्होंने कहा. ‘जिस कांग्रेस ने बाबा साहब के जीते जी उन्हें चुनाव हरवाया, जिसने बाबासाहेब को भारत रत्न नहीं मिलने दिया, जिस कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की, आज वही कांग्रेस मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रही है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘यह मोदी ही है, जिसने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया है। इन कांग्रेस वालों ने संविधान दिवस मनाने का विरोध किया था। संसद में उनका भाषण सबूत के लिए उपलब्ध है। क्या यह बाबा साहब और संविधान का अपमान है या नहीं? इतना ही नहीं यह मोदी ही है जिसने बाबा साहब से जुड़े पंच तीर्थों का विकास किया।’ उन्होंने कहा कि ‘इसलिए बाबा साहब और संविधान का अपमान करने वाले कांग्रेस एवं इंडी अलायंस के झूठों से, उनकी गप्पबाजी से सावधान रहने की जरूरत है।’

Related posts

अक्षय तृतीया पर बैंड, बाजा, बारात की नहीं दिखेगी चमक, मुख्यमंत्री गहलोत की अपील का असर, बड़े सावों पर 90 फीसदी शादियाँ टलीं

admin

स्टार अभिनेता (Star Actor) सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन (Passed Away)

admin

24 जनवरी से 26 जनवरी तक एकरूपता के रंग की रोशनी से रोशन होंगी सरकारी इमारतें

admin