दिल्लीसामाजिक

असफल हुए तो क्या..यह यात्रा का अंत नहींः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह विशेषता है कि वे न केवल सफल लोगों का सम्मान करते हैं कि बल्कि असफल रहने वालों को निराश ना होने देने के लिए भी प्रेरित करते हैं। क्रिकेट विश्वकप में जब भारतीय टीम फाइनल मैच हार गयी तो पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के ड्रैसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों को गले से लगाकर उनकी हौसलाअफजाई की थी। देश ने इस बात को देखा था। लेकिन, इस बार उन्होंने यूपीएससी मेन्स परीक्षा में उत्तीर्ष होने वाले 1016 अभ्यर्थियों को बधाई दी और साथ में जो अभ्यर्थी सफल नहीं हुए, उनको भी हौसला ना हारने और आगे बढ़ने का संदेश दिया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा, 2023 को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और समर्पण रंग लाया है, जिससे सार्वजनिक सेवा में एक आशाजनक करियर की शुरुआत हुई है। उनके प्रयास आने वाले समय में हमारे देश के भविष्य को आकार देंगे. उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”
वहीं सफलता का स्वाद नहीं चख पाए अभ्यर्थियों को भी संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भविष्य को लेकर प्रोत्साहन किया। उन्होंने कहा, “मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं जिन्हें सिविल सेवा परीक्षा में वांछित सफलता नहीं मिली- असफलताएं कठिन हो सकती हैं, लेकिन याद रखें, यह आपकी यात्रा का अंत नहीं है।”
पीएम मोदी ने कहा, “परीक्षाओं में सफल होने की संभावनाएं तो हैं, लेकिन उससे भी आगे, भारत ऐसे अवसरों से समृद्ध है जहां आपकी प्रतिभा सचमुच चमक सकती है। प्रयास करते रहें और आगे की व्यापक संभावनाओं को तलाशते रहें। आप सभी को शुभकामनाएं।”

Related posts

पेटीएम पर एक्सिस-यस बैंक के यूपीआई हैंडल लाइव हुए, पेटीएम हैंडल भी चलता रहेगा

Clearnews

ईपीएफ: कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए राहत भरी खबर

Clearnews

RSS प्रतिनिधि सभाः संघ शिक्षा वर्ग के पाठ्यक्रम में बदलाव

Clearnews