जयपुरदुर्घटना

झालावाड़ के अकलेरा पुलिस थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश से बारातियों को ला रही वैन और ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत..!

राजस्थान के झालावाड़ से दुर्घटना की दुखद खबर की जानकारी सामने आयी है। इस जानकारी के मुताबिक वैन और ट्रक की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति फिलहाल गंभीर रूप से घायल है। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच थी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि हादसे में जिन लोगों की जान चली गई, वे मध्य प्रदेश से आ रहे थे। फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवा दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की सीमा से लगे झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी वैन में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हृदय विदारक दुर्घटना में नौ बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई।एक स्थानीय निवासी ने बताया कि शादी समारोह के बाद खुशी-खुशी घर वापस जा रहे बारातियों को इस दुखद घटना का सामना करना पड़ा है।
यह हादसा शनिवार की आधी रात को अकलेरा थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस के का कहना है कि अकलेरा कस्बे के रहने वाले बाराती मध्य प्रदेश के खिलचीपुर क्षेत्र के एक गांव गए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद शनिवार रात बारात वापस लौट रही थी। एक वैन में बाराती सवार थे। अकलेरा और घाटोली के बीच पचौला मोड़ पर बारातियों से भरी वैन में ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे वैन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। मृतक सभी लोग बागड़ी समुदाय के सदस्य थे।’
मृतकों के शवों को सुरक्षित रखने के लिए अकलेरा सरकारी अस्पताल में रखवा दिया गया है। अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि दुर्घटना की खबर मिलते ही अकलेरा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। शवों को तुरंत अस्पताल के शवगृह में ले जाया गया। मृतकों में सात लोग अकलेरा के थे,जबकि एक हरनावदा और एक बारात सारोला का था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related posts

खाद्य विभाग ने व्यापारियों पर प्याज की स्टॉक सीमा लागू की 25 मीट्रिक टन

admin

पूनिया का सरकार (government) पर हमला, कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति (internal politics) से प्रदेश की जनता (public) प्रभावित

admin

राजस्थान (Rajasthan) में ईको टूरिज्म (eco-tourism) को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक कार्य योजना (annual action plan) तैयार करेंगी जिला स्तरीय (District level) पर्यटन कमेटी (tourism committee)

admin