जयपुरधर्म

जयपुर के प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर में स्वामी शैलेष प्रपन्नाचार्य का पट्टाभिषेक कार्यक्रम संपन्न

जयपुर के प्रसिद्ध मुरली मनोहर जी मंदिर में आज स्वामी राघवेंद्राचार्य के आशीर्वाद स्वरूप स्वामी शैलेष प्रपन्नाचार्य जी का पट्टाभिषेक कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्वामी राघवेंद्राचार्य के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य पट्टाभिषेक कार्यक्रम में सैकड़ों लोग साक्षी बने। अब मंदिर के कामकाज की सारी जिम्मेदारी स्वामी राघवेंद्राचार्य की निगरानी में स्वामी प्रपन्नाचार्य संचालित करेंगे।


रविवार 21 अप्रेल को जयपुर में गंगापोल के बाहर रामानुज मार्ग स्थित प्राचीन मंदिर में मुरली मनोहर जी के सानिध्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। स्वामी शैलेष प्रपन्नाचार्य को आशीर्वाद देने के लिए जयपुर के विभिन्न संत-महंत पधारे। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और प्राचीन मंदिर की प्रतिष्ठा को बनाये रखने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। मुरली मनोहर मंदिर के प्रांगण में स्वामी शैलेष प्रपन्नाचार्य को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए श्री गलता पीठाधीश्वर अवधेशानंद की महाराज, उनके उत्तराधिकारी राघवेंद्र जी महाराज, सरस निकुंज के अलबेली शरण महाराज, हाथोज मंदिर के महंत और विधायक बालमुंदाचार्य जी, श्रीगलता पीठ के निकट नरसिंह मंदिर के नारायण दास जी महाराज, लक्ष्मीनारायण मंदिर के मुकेश जी, आचार्य ब्रह्माण्डगुरु संतोष जी, ब्राह्मण समाज के पंडित विष्णु शर्मा के अलावा वन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी आनंद स्वरूप अग्निहोत्री, मनोज भारद्वाज जी और अनेक राजकीय अधिकारी, शिक्षाविद् उपस्थित रहे।


उल्लेखनीय है कि जयपुर का प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर लंबे समय से धर्म ध्वजा थामे हुए है। स्वामी राघवेंद्राचार्य के सानिध्य में इस मंदिर में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं। जयपुर राजपरिवार के सदस्य भी इस मंदिर के कार्यक्रम में सम्मिलित होते रहे हैं और यहां के मुरलीमनोहर जी की प्रतिमाओं के आगे शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त करते रहे हैं।

Related posts

आर्थिक जगत के प्रबुद्धजन प्रदेश में निवेश लाने में करें सहयोग, पिछली सरकार के एमओयू धरातल पर नहीं उतरेः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Clearnews

14 वर्षीय बालिका (14 Years old Girl) से दुष्कर्म मामले में चार आरोपी (4 Accused) गिरफ्तार (Arrest)

admin

कोरोना की दूसरी यानी 2nd लहर का मुकाबला करने के लिए चिकित्सा विभाग की पूरी तैयारी

admin