क्राइम न्यूज़जयपुर

‘रोहित गोदारा बोल रहा हूं…’ जयपुर में एक और कारोबारी को मिली धमकी

राजधानी जयपुर में फिर से एक कारोबारी को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी देकर 37 लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। यही नहीं, रोहित गोदारा के अलावा इस कारोबारी को गोगामेड़ी हत्याकांड में अजमेर जेल में बंद एक आरोपी ने भी कॉल कर धमकाया है। इसके बाद कारोबारी ने वैशाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया है। उसे जेल भेज दिया गया है।
पीड़ित कारोबारी ने बताया कि उसे 29 फरवरी को इंटरनेशनल व्हाट्सएप नंबरों से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताते हुए कहा कि तेरा दिलीप सिंह से पैसों का लेनदेन है। दिलीप हमारा आदमी है। तुझे जिंदा रहना है तो 3 दिन में 37 लाख रुपये हमें दे देना। वरना वैशाली नगर में तेरे ऑफिस में आकर तुझे उड़ा देंगे। इसके बाद 11 मार्च को फिर से रोहित गोदारा के नाम से धमकी भरा कॉल कारोबारी को आया।
पीड़ित ने वैशाली नगर थाने में दर्ज कराया केस
सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि बाद में भी जारी रहा। इसके बाद एक और धमकी भरा कॉल कारोबारी को आया। उसमें फोन करने वाले ने खुद को रोहित राठौड़ बताते हुए कहा कि वह जेल से बोल रहा है और उसी ने गोगामेड़ी की हत्या की थी। रोहित ने महंगे फोन की जरूरत होना बताकर रुपए मांगे। इसके बाद फिर से 16 मार्च और 12 अप्रेल को कारोबारी को गैंगस्टरों के नाम से रुपये वसूली के लिए धमकी भरे कॉल आए। तब उसने वैशाली नगर थाने में केस दर्ज करवाया।
कई कारोबारियों के पास आ चुके कॉल
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से कारोबारी को धमकाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार कारोबारियों को गैंगस्टर के नाम से फोन आए हैं और उनसे फिरौती मांगी गई है। इनके कई के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं। बहरहाल वैशाली नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Related posts

दशकों बाद दूर होगी पृथ्वीराज नगर की पानी की समस्या

admin

सहाड़ा प्रकरण में चुनाव आयोग मौन क्यों, क्या नहीं लेना चाहिए प्रसंज्ञान?

admin

हार से दुखी सतीश पूनियां, राजनीति से हुए दूर, लिखी ये बात…

Clearnews