इंग्लैंड के लंबे अर्से के क्रिकेट खेल रहे एंडरसन ने आखिरकार बहुत सोच-विचार के बाद टेस्ट मैचों से सन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर इस संदर्भ में जानकारी दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में जानकारी दी है कि इस समर में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की शृंखला का पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स पर खेला जाएगा और यह मैच उनके करियर का आखिरी मैच होने वाला है।
इंग्लैंड के क्रिकेटर जेम्स एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “20 साल तक इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना शानदार रहा। मैंने बचपन से उस खेल को खेला जिसे मैं प्यार करता हूं। मैं इंग्लैंड के लिए मैदान पर उतरने वाले अहसास को मिस करूंगा लेकिन मुझे पता है कि ये संन्यास लेने और दूसरों को मौका देने का सही समय है ताकि वह भी अपने सपने को जी सकें जिस तरह से मैंने जिया।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने एंडरसन से हाल ही में बात की थी और बताया था कि वह एशेज सीरीज 2025 को देखते हुए एंडरसन को टीम में नहीं देख रहे हैं। इस बात के लिए मैक्कलम न्यूजीलैंड से इंग्लैंड आए थे और उन्होंने एंडरसन को साफ बता दिया था कि वह अब टीम के भविष्य का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज एंडरसन ने साल 2003 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उनका करियर तकरीबन 20 साल का रहा है जो एक तेज गेंदबाज के लिए काफी लंबा करियर कहा जा सकता है। इंग्लैंड के लिए टेस्ट में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिये हैं। अभी तक उन्होंने इंग्लैंड के लिए 187 टेस्ट मैच खेले हैं और 700 विकेट अपने नाम किए हैं। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं।