लखनऊ

सैलून में दाढ़ी और बाल सेट करवाकर बोले राहुल- अब शादी करूंगा

रायबरेली के लालगंज में अपनी सभा के बाद राहुल गांधी वहीं पास के एक सैलून में गए। वहां जाकर उन्होंने अपने दाढ़ी और बाल सेट कराए। अब यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है।

रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने सोमवार को चुनावी सभा के बीच अपने के लिए भी थोड़ा समय निकाला। लालगंज में चुनावी जनसभा के बाद वापस जाते समय कस्बे के बैसवारा डिग्री कालेज के सामने मिथुन सैलून में रुके। यहां पर बाल व दाढी की सेटिंग कराई है। इसके बाद वह आगे निकल गए।
राहुल बोले, अब जल्द करूंगा शादी
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बहन प्रियंका के साथ पहली बार संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जनता ने उनसे जानना चाहा कि शादी कब करेंगे… शोर के बीच वह कुछ सुन नहीं पाए तो बहन प्रियंका ने बताया कि लोग पूछ रहे हैं कि शादी कब करोगे। इस पर राहुल हंस पड़े और बोले कि जल्द शादी कर लूंगा। मां सोनिया गांधी के राज्यसभा में निर्वाचित होने के बाद राहुल गांधी रायबरेली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
सोमवार को महराजगंज कस्बा स्थित मेला मैदान में राहुल ने जनसभा को संबोधित किया। बहन प्रियंका ने भी भाई के साथ मंच साझा किया। भाषण के बाद जैसे ही राहुल आगे बढ़े, वैसे ही सामने बैठे लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि राहुल भइया शादी कब करोगे। राहुल के समझ में कुछ नहीं आया तो उन्होंने बहन से पूछा ये लोग क्या कह रहे हैं? इस पर प्रियंका ने बताया कि लोग पूछ रहे हैं कि आप शादी कब करोगे। इस पर राहुल बोले कि अब जल्द शादी करनी ही पड़ेगी।

Related posts

शादी में मातम, अपने परिवार के 7 लोगों पर हमला कर खुद को भी मार लिया, 3 की मौत 2 घायल

Clearnews

छात्रा को छेड़ने वाले वर्दीधारी पुलिस के सिपाही को मां ने सिखाया सबक, पोक्सो एक्ट में हुई शिकायत दर्ज

Clearnews

उत्तर प्रदेशः निरस्त की गयी सिपाही भर्ती परीक्षा, परीक्षार्थियों में खुशी की लहर

Clearnews