दिल्लीरोजगार

अब 3 दिन में सेटल होगा ईपीएफ क्लेम: इन कामों के लिए ही मिलेगी सुविधा

कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के कुछ विड्रॉल क्लेम अब केवल 3 दिन में सेटल होंगे। ईपीएफ ने मेडिकल, एजुकेशन, मैरिज और हाउसिंग पर्पज के एडवांस क्लेम के लिए ऑटो-मोड सेटलमेंट की शुरुआत की है। इससे ह्यूमन इंटरवेंसन खत्म होगा और प्रोसेसिंग तेज होगी।
अभी तक क्लेम सेटलमेंट में मोटे तौर पर 15-20 दिन का समय लगता था। ऐसा इसलिए होता था क्योंकि ईपीएफओ क्लेम सेटलमेंट से पहले ईपीएफ मेंबर की एलिजिबिलिटी, डॉक्यूमेंट, ईपीएफ अकाउंट का केवाईसी स्टेटस, बैंक अकाउंट जैसी डिटेल्स को चेक करता था। अभी तक जो कंवेंशनल प्रोसेस चल रही थी उसमें अमान्य दावों को अक्सर वापस कर दिया जाता है या अस्वीकार कर दिया जाता है। अब ऑटोमेटेड सिस्टम में उन्हें स्क्रूटनी और अप्रूवल के लिए सेकेंड लेवल पर भेज दिया जाएगा, ताकि कोई भी क्लेम छूट न जाए।
दस स्टेप में जानें क्लेम की पूरी प्रोसेस
– यूएएन और पासवर्ड का उपयोग करके ईपीएफओ पोर्टल पर लॉग इन करें।
– ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ पर जाना होगा और ‘क्लेम’ सेक्शन चुनना होगा।
– बैंक अकाउंट वैरिफाई करें। प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करें।
– अब एक नया पेज ओपन होगा जहां पीएम एडवांस फॉर्म 31 चुनना होगा।
– पीएफ के किस अकाउंट से आपको पैसा निकालना है उसे चुनना होगा।
– पैसा निकालने की वजह, कितना पैसा निकालना और एड्रेस भरना होगा।
– इस प्रोसेस के बाद चेक या पासबुक की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
– अब अपना कंसेंट देना होगा और इसे आधार से वैरिफाई करना होगा।
– क्लेम प्रोसेस होने के बाद ये एम्प्लॉयर के पास अप्रूवल के लिए जाएगा।
– सब्सक्राइबर ऑनलाइन सर्विस के तहत क्लेम स्टेटस देख सकता है।

Related posts

अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी की बाद से आखिर कहाँ गायब हैं राघव चड्ढा..? आज क्यों हैं चर्चा में ..

Clearnews

दिल्ली बनेगा खालिस्तान… मेट्रो स्टेशन पर भारत विरोधी नारे, पुलिस अलर्ट.. स्पेशल सेल ने की गिरफ्तारी

Clearnews

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, यह बड़ा दिग्गज गैरमौजूद

Clearnews