कृषिदिल्ली

जल्द करा लें ई-केवाईसी… आने को है पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त

देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 16वीं किस्त का लाभ मिल चुका है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी को 16वीं किस्त के पैसों को किसानों के बैंक खाते में भेजा था, वहीं अब किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है। हर किसान भाई जानना चाहता है कि 17वीं किस्त कब तक आएगी, तो चलिए हम आपको इससे जुड़ी बेहद जरूरी जानकारी देते हैं।
देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 17वीं किस्त जून के आखिरी तक या जुलाई की शुरुआत में मिल सकती है। हालांकि अभी तक पीएम किसान की अगली किस्त कब आएगी, इसको लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के कारण पीएम किसान योजना की अगली किस्त आने में देरी हो रही है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को की थी, इस योजना के तहत सरकार की तरफ से किसानों को 6000 रुपए दिया जाता है, यह सरकार एक साथ नहीं देती है, बल्कि 2000-2000 रुपये तीन किस्तों में देती है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि खाते में पीएम किसान सम्मन निधि योजना की 17वीं किस्त आएगी या नहीं? यह आप आसानी से पता कर सकते हैं। इस बारे में पता करने के लिए आप सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल पर विजिट करना है। इसके बाद आपको फार्मर कॉर्नर में बेनिफिशियरी लिस्ट के विकल्प का चयन करना है। यह करने के बाद आपको अपने राज्य, जिले, तहसील, ब्लाॅक, गांव आदि जरूर डिटेल्स को फिल करना होगा। नेक्स्ट स्टेप पर आपको गेट रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करना है। इतना करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक लिस्ट नजर आएगी, इस लिस्ट में अगर आपका नाम है तो आपको अगली किस्त लाभ मिलेगा, वहीं अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो आपको 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
अगली किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी है अनिवार्य
अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी है, तो आपको अगली किस्त का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य है। अगर आपने अभी तक ये काम नहीं कराया है तो इसे बिना देरी किए निपटा ले, अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप पीएम किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त से वंचित हो सकती है।

Related posts

‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान देश में लागू… पोर्टल से बीमा क्लेम वितरण में राजस्थान देश में अव्वल

Clearnews

टेलीग्राम क्यों बन गया गंदे वीडियोज का अड्डा, आतंकियों को भी मिल रही पनाह

Clearnews

किसान मंच ने राकेश सिंह पहलवान को बनाया यूपी का अध्यक्ष, 2 अन्य नये पदाधिकारी भी नियुक्त

admin