चुनावदिल्ली

इस बार साल 2019 के 540 मुकाबले 39 ही पुनर्मतदान हुए, यह हमारी बड़ी सफलताः मुख्य चुनाव आयुक्त

लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो चुके हैं और मंगलवार, 4 जून को इन चुनावों के परिणाम भी सामने आ जाएंगे। इससे पहले आज देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि हमने 64.20 करोड़ मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी जी-7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है। उन्होंने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक और सतर्कतापूर्वक किए गए काम की वजह से हमने कम पुनर्मतदान सुनिश्चित किए।
राजीव कुमार ने कहा कि हमने 2019 में 540 के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे। इसमें भी 39 में से 25 पुनर्मतदान तो सिर्फ दो राज्यों में हुए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह उन आम चुनावों में से एक है, जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी। यह हमारी दो साल की तैयारी का परिणाम है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इन चुनावों से हमने सीख ली है कि सोमवार और शुक्रवार को मतदान नहीं कराया जाना चाहिए, क्योंकि इन दिनों के बीच काफी लंबा अंतर हो जाता है।
निर्वाचन आयुक्तों को सोशल मीडिया पर कुछ मीम में ‘लापता जेंटलमैन’ नाम दिए जाने के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि हम हमेशा यहीं थे, कभी नदारद नहीं रहे। उन्होंने कहा कि अब मीम बनाने वाले कह सकते हैं कि ‘लापता जेंटलमैन’ वापस आ गए हैं।
राजीव कुमार ने कहा कि हम बहुत जल्द जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
जयराम रमेश के आरोप का दिया जवाब
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के इस आरोप पर कि केंद्रीय गृह मंत्री ने डीएम/आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) को फोन किया, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है?…क्या कोई उनको (डीएम/आरओ) प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि यह किसने किया, हम उसको सज़ा देंगे…यह ठीक नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और सभी को शक के दायरे में ले आएं।
दो सीख भी बताईं
चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस चुनाव से हमें दो सीख मिलीं। पहली- चुनावों से सबसे बड़ी सीख यह है कि मतदान प्रक्रिया गर्मियों से पहले पूरी हो जानी चाहिए। और दूसरी- चुनाव आयोग गलत मतदाता सूची और मतदान के आंकड़ों के बारे में झूठी कहानियों को समझने में विफल रहा। इससे लड़ने के लिए और तैयारी करनी होगी।

Related posts

आम आदमी को मिली महंगाई से कुछ राहत, महंगाई दर जनवरी में घटकर 5.10% पर आई

Clearnews

लद्दाख में नदी में फंसा टैंक, 5 जवानों की मौत

Clearnews

विश्वकप भारत आ गया किंतु कुछ लोग हैं जो अब भी इस पर अटके हैं कि सूर्या का कैच सही था या गलत..!

Clearnews