आर्थिकदिल्ली

अमूल दूध की कीमतों के दामों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अपने अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। विशेषतौर पर अमूल दूध की कीमतों में दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा कर दी गयी है।
GCMMF की ओर से जारी अमूल की नई कीमतों के मुताबिक, अमूल गोल्ड 500 एमएल दो रुपये प्रति लीटर बढ़कर 33 रुपये का हो गया है। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। अब अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर हो जाएगी। जबकि अमूल टी स्पेशल की प्रति लीटर कीमत 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये कर दी गयी है।
इसी तरह अमूल शक्ति की कीमत 60 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। इसके साथ ही दही की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। अमूल भैंस के दूध की 500 एमएल की थैली अब 35 रुपये के बजाय 37 रुपये जबकि एक लीटर वाले पैक की कीमत 70 के बजाय 73 रुपये हो गई है। नई कीमतें आज यानी सोमवार को सुबह से ही प्रभावी हो गई हैं।

Related posts

राजस्थान का वाणिज्य कर विभाग अब मंच उपलब्ध करवाकर व्यापारियों से संवाद करेगा

Clearnews

‘इजरायल पर कभी भी हमला नहीं होता…’ एक्स पर वापसी के बाद मस्क को दिए इंटरव्यू में क्या-क्या बोले ट्रंप

Clearnews

3 दिसंबर की मतगणना के बाद आ जायेगा इन पांचो राज्यों की किस्मत का फैसला, यहाँ जानें इन चुनावों से सम्बंधित सारी ख़ास बातें

Clearnews