क्रिकेटवाशिंगटन

टी-20 विश्वकपः भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों ने हराया

टी-20 विश्वकप के न्यूयॉर्क में खेले गये हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 119 रन बनाये थे लेकिन पाकिस्तान की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सकी।
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा तो भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और विराट कोहली न्यूयॉर्क के विकेट पर विशेश कमाल नहीं दिखा सके और जल्दी ही एक के बाद एक करके पेवेलियन लौट गये। भारत की भारत की ओर से एक मात्र बल्लेबाज जो टिककर रन बना सके वो रहे ऋषभ पंत। उन्होंने बहुमूल्य 42 रनों का योगदान दिया। रोहित शऱ्मा 13, कोहली, 4, अक्षर पटेल 20, सूर्यकुमार यादव 7, शिवम दुबे 3, हार्दिक पंड्या 7, रवींद्र जडेजा शून्य, अर्शदीप सिंह 9, जसप्रित बुमराह शून्य और सिराह 7 रन ही बना सके।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने हालांकि ठीक-ठाक शुरुआत की लेकिन उसके विकेट एक-एक करके गिरते चले गये। पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रिजवान ने 31 रन बनाये। बाबर आजम 13, उस्मान 13, फखर 13, आई वसीम 15, एस खान 4, आई एहमद 5. एस अफरीदी 0, और एन शीह 10 बना सके। इस तरह पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 113 रन बना पाई और 8 विकेट से मैच हार बैठी।

Related posts

निराशा के बीच हौसला बढ़ाने ड्रेसिंग रूम गए थे पीएम मोदी.. खिलाड़ियों ने शेयर की तस्वीरें

Clearnews

चेन्नई टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से रौंदा, दो मैचों की शृंखला में भारत 1-0 से आगे

Clearnews

डोनाल्ड ट्रंप पर फिर जानलेवा हमला..!

Clearnews