कूटनीतिदिल्ली

सदस्य ना होने के बावजूद पीएम मोदी को जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन में बुलाया गया, इस अवसर को उन्होंने खूब भुनाया भी..!

दुनिया के सात प्रमुख देशों का सम्मेलन (जी-7 शिखर सम्मेलन) इटली में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सम्मेलन में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने शामिल होने का न्योता भेजा था। हालांकि भारत जी-7 देशों के समूह में शामिल शामिल नहीं है लेकिन मेलोनी के विशेष बुलावे पर पीएम मोदी इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे। उनकी इस यात्रा को भारत की कूटनीति के दृष्टिकोण से काफी सफल माना जा रहा है।
इस तरह के सम्मेलन में द्विपक्षीय मुलाकातों का समय कम ही मिलता है लेकिन पीएम मोदी ने जी-7 सम्मेलन कर्यक्रम के दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की, इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ द्विपक्षीय बैठके भी कीं। इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला, यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान समेत कई नेताओं से संक्षिप्त मुलाकात की।
पीएम मोदी की विशेषता है कि अल्प समय का बेहतरीन उपयोग करते हैं और मिले अवसरों का भरपूर लाभ उठाते हैं। इस सम्मेलन में मेलोनी ने जी-7 के कार्यक्रमों के दौरान पीएम मोदी को प्रमुख स्थान दिया तो उन्होंने इस मौके का भी भरपूर लाभ उठाया। इसका सबसे बड़ा उदाहरण जी-7 सम्मेलन के दौरान लिया गया ग्रुप फोटो है। इस ग्रुप फोटो में पीएम मोदी बीच में खड़े नजर आ रहे हैं। इसे किसी भी गैर सदस्य देश के लिए बड़े सम्मान के तौर पर देखा जाता है। पीएम मोदी ने इस मौके का इस्तेमाल कूटनीतिक बढ़त के रूप में करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और कनाडाई पीएम ट्रूडो से मुलाकात की। इन दोनों देशों की सरकारों ने भारत पर उनके देश के नागरिकों की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। इस कारण भारत के राजनयिक संबंध कनाडा के साथ संबंधों में तनाव आ गया है।
उल्लेखनीय है कि कनाडा ने भारत पर कनाडा की धरती पर एक खलिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने दूसरे खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। भारत ने आम तौर पर दोनों आरोपों को खारिज किया है। हालांकि, अमेरिका के आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई है। लेकिन, शिखर सम्मेलन में मोदी का निमंत्रण जी-7 और उसके प्रतिद्वंद्वियों, विशेष रूप से चीन के बीच उभरती आर्थिक दौड़ में भारत की भूमिका का संकेत है।

Related posts

चुनाव जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में लेकिन तीव्र राजनीतिक हलचल झारखण्ड में, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें

Clearnews

केंद्र सरकार का मास्टरस्ट्रोकः संसद के विशेष सत्र में एक देश-एक चुनाव, यूसीसी या कुछ और विषय पर बिल लाने की तैयारी…!

Clearnews

मोसाद-सीआईए की सटीक चाल: बाइडन की आखिरी ‘धमकी’ से घुटनों पर आया हमास

Clearnews