क्रिकेटवाशिंगटन

‘जिस दिन गिरा देंगे…’, आस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान ने दी पटखनी

टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है। ऐसे में टीम के साथ मेंटाॅर अजय जडेजा की भी खूब चर्चा हो रही है।
टी-20 विश्व कप में उलटफेर का सिलसिला जारी है। बीच में एक छोटा सा गैप आया था, इसे अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर अच्छी तरह से भर दिया और अफगानी टीम की अप्रत्याशित जीत के बाद पूरे क्रिकेट जगत में इस मुकाबले के जोर-शोर से चर्चे हैं। यहां से इस टीम को वह टॉनिक मिल गया है, जिससे वह जारी टूर्नामेंट में कुछ भी कर सकती है। इस हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को सोमवार को भारत के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे क्रिकेट जगत में इस देश के चर्चे हैं, तो चर्चा टीम के भारतीय मेन्टॉर और पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के भी हैं, जिन्होंने अपनी सेवा के बदले कोई भी फीस नहीं ली है।
जीत के बाद अजय जडेजा ने अपने एक्स अकाउंट पर मैसेज पोस्ट किया, जो जमकर वायरल हो रहा है, और फैंस भी इस पर कमेंट कर रहे हैं। जडेजा ने लिखा, ‘मैंने पहले ही कहा था-जिस दिन गिरा देंगे, उस दिन अफगानिस्तान बड़ी टीम हो जाएगी।’ लो फिर ऑस्ट्रेलिया को भी गिरा दिया। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को बधाई। अभी कई जीत और आनी बाकी हैं। सोशल मीडिया पर अफगानी टीम के चाहने वालों की खुशी की कोई सीमा नहीं है। यह खुशी सहज ही समझी जा सकती है।

Related posts

टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी का मलबा मिला

Clearnews

‘अगर चाचा के पुत्तर ने…’ बाबर आजम ने विराट से लिया गिफ्ट तो भड़क गए वसीम अकरम !

Clearnews

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान… रोहित शर्मा को टेस्ट की कमान, सूर्या और राहुल को भी बड़ी जिम्मेदारी

Clearnews