क्रिकेटदिल्ली

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को रौंदा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल नंबर 1 साउथ अफ्रीका के नाम रहा। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया और फाइनल में जगह पक्की कर ली। इस मैच में अफगान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन पर ऑलआउट हो गई। जो टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सबसे कम स्कोर है। जवाब में अफ्रीका ने महज 8.5 ओवर्स में 60 रन बनाकर 29 जून को बारबडोस में होने वाले फाइनल के लएि जगह पक्की कर ली।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के सामने जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद अफगानस्तिान से थी, वैसा नहीं हो पाया। 27 जून को हुए इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम बल्लेबाजी करते हुए भरभराकर ढह गई, अफगान टीम के एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते गए। नतीजा यह हुआ कि अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर्स में महज 56 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने महज 8.5 ओवर्स में 60 रन बनाकर रनचेज पूरा कर लिया। अफ्रीकी टीम ने 29 जून को बारबडोस में होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए जगह पक्की कर ली है। अब अफ्रीकी टीम का फाइनल में मुकाबला भारत या इंग्लैंड के बीच आज (27 जून) होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
मैच में क्या हुआ?
इस मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन अफगानिस्तान टीम के एक के बाद एक लगातार विकेट गरिते गए। नतीजा यह हुआ कि अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर्स में महज 56 रन पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान टीम का सबसे पहला विकेट रहमानुल्लाह गुरबाज (0) के रूप में गिरा। इसके बाद तो उनकी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। एक समय अफगानस्तिान टीम का स्कोर 23/5 था। इसके कुछ देर बाद ही अजमतुल्लाह उमरजई (10) भी आउट हो गए। उमरजई जब आउट हुए तो अफगानिस्तान टीम का स्कोर 28/6 हुआ। उमरजई अफगानी टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे। 50 रन के स्कोर पर करीम जनत (8), नूर अहमद (0) को तबरेज शम्सी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद ठीक अगले ओवर में 50 रन के ही स्कोर पर कप्तान राशिद खान (8) भी आउट हो गए। 56 रन पर नवीन उल हक के आउट होते ही टीम ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच मार्को जानसेन रहे, जिन्होंने अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर में सेंधमारी की। वहीं, स्पिनर तबरेज शम्सी ने भी 3 विकेट लिए।
जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से ओपंिनग करने के लिए रीजा हेंड्रक्सि और क्विंटन डिकॉक आए। लेकिन डिकॉक (5) रन बनाकर फजलहक फारुकी की गेंद पर दूसरे ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद रीजा हेंड्रक्सि (29) और कप्तान एडेन मार्करम (23) अंत तक टिके रहे और अपनी टीम को विजय तक ले गए। दोनों ही नॉट आउट लौटे।
56 रनों का यह स्कोर अफगानिस्तान टीम का तो टी20 क्रिकेट में तो सबसे न्यूनतम स्कोर रहा ही, वहीं यह किसी भी टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का भी सबसे कम स्कोर रहा। इस मैच में अफगानिस्तान ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो वह शायद याद नहीं रखना चाहेगी।
टी20 वर्ल्ड कप में किसी फुल मेंबर टीम का सबसे कम स्कोर
55 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दुबई, 2021
56 – अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, तारोबा, 2024’
60 – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, चटगाव, 2014
70 – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, कोलकाता, 2016
टी20 मैचों में अफगानिस्तान का सबसे कम स्कोर
56 बनाम दक्षिण अफ्रीका, तारोबा, 2024’
72 बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2014
80 बनाम साउथ अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2010
80 बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2012

Related posts

के कविता और दिल्ली सीएम केजरीवाल की हिरासत अवधि 7 मई तक बढ़ाई गयी, केजरीवाल को जेल में लगाई गयी इंसुलिन

Clearnews

बी श्रीनिवासन बने एनएसजी के नए डायरेक्टर जनरल

Clearnews

टीम इंडिया का दिवाली गिफ्ट…श्रेयस अय्यर-केएल राहुल के धूम-धड़ाके से नीदरलैंड को 160 रनों से रौंदा, विश्व कप में 9-0

Clearnews