जयपुरप्रशासन

सचिवालय में नौकरी को जन सेवा बनाएं, 275 करोड़ से 3 ब्लॉक बना रहे: सीएम भजन लाल

राजस्थान शासन सचिवालय कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है और इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी है। सचिवालय कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया और फिर नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की। इस मौक पर मौजूद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरुवार को नवगठित सचिवालय कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सचिवालय राजस्थान की जनता की भावनाओं, इच्छाओं और उम्मीदों का मुख्य केन्द्र है। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों और निर्णयों को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने में यहां के अधिकारी-कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है। राजस्थान को आगे बढ़ाने के लिए सभी टीम भावना के साथ कार्य करें।
अधिकारी-कर्मचारी प्रदेश में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने और मदद करे। उन्होंने बताया कि 275 करोड़ रुपयों की लागत से सचिवालय में 3 नए ब्लाक्स बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा-कर्मचारियों की जो मांगें रखी गई हैं उस पर राज्य सरकार सकारात्मक विचार करेगी। सीएम ने कहा कि 92 अधिकारियों को पदोन्नति दी है। उन्होंने बताया कि 70 करोड़ की लागत से नॉर्थ ब्लॉक का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। पूरी तरह वातानुकूलित बनाया जाएगा। इससे पहले सीएम ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
इस मौके पर राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि सचिवालय में कार्य कर रहे कर्मचारी राज्य सरकार की रीड की हड्डी हैं। राजकीय कार्यालयों की कार्यप्रणाली में सकारात्मक परिवर्तन आया है, जो फाइल पहले 30 घंटे से अधिक समय में निस्तारित हो रही थी अब वह 4 से 5 घंटे में ही निस्तारित हो रही है।

Related posts

जैसलमेर (Jaisalmer) में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट तालिबान (Taliban) नाम की टीम के खेलने पर तनाव (Tension), ग्रामीणों की नाराजगी के बाद आयोजकों ने टीम पर लगाया प्रतिबंध (Ban)

admin

एमवी एक्ट पर पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

admin

महंगाई (Inflation) के खिलाफ (against) कांग्रेस प्रदर्शन ढकोसला : पूनिया

admin