जयपुरमौसम

राजस्थान: अगले सात दिनों के लिए तेज बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। बीते 24 घंटों के दौरान हुई बारिश से राज्य के बांधों में 10 एमक्यूएम से ज्यादा पानी आया है। आज भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई।
राजस्थान में अगले सात दिनों तक जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मंगलवार सुबह हनुमानगढ़ में तेज बारिश हुई, इसके अलावा पूरे प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई।
राज्य में अब मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। बीते 24 घंटों में राज्य के बांधों में 10 एमक्यूएम से ज्यादा पानी आया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले सात दिनों तक राजस्थान में जोरदार बारिश का दौर जारी रहेगा। मंगलवार सुबह प्रदेश के हनुमानगढ़ में हैवी रेनफॉल दर्ज किया गया। यहां 77 एमएम बारिश दर्ज की गई।
राजधानी जयपुर में भी मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटों में यहां अधिकतम तापमान 35।1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा। मौमस विभाग के अनुसार आज जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वहीं उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।

Related posts

कोरोना ( Corona)प्रबंधन समीक्षा बैठक, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा बरकरार रखना होगा संयम और अनुशासन

admin

धनिया पर पॉलिश करते गोदाम सीज, 943 धनिया के कट्टे व उपकरण जब्त, मालिक गिरफ्तार

admin

राजस्थान के तम्बाकू नियंत्रण मॉडल को अपनायेंगे अन्य राज्य

admin