क्राइम न्यूज़जयपुर

800 किलो घटिया पनीर नष्ट किया

Rajasthan में मिलावट के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में की गई कार्रवाई में 800 किलो घटिया पनीर नष्ट करवाया गया।
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि सोमवार देर रात उपाधीक्षक विराटनगर से दूरभाष पर प्राप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना अनुसार हरियाणा से पिक अप में भरकर राजस्थान में घटिया क़्वालिटी का नकली पनीर सप्लाई किया जा रहा था। इस पिक को पुलिस के द्वारा रोक कर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के माध्यम से नमूना लिया गया। साथ ही, 800 किलो घटिया और अमानक पनीर मौके पर ही नष्ट करवाया गया ।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, नरेश चेजारा, नरेंद्र शर्मा एवं पवन गुप्ता शामिल रहे।

Related posts

मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Bala ji) के महंत (Mahant) किशोरपुरी महाराज का निधन, देश भर में शोक की लहर

admin

राजस्थानः नगर निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव परिणाम जारी

Clearnews

राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Lagislative Assembly) की सुरक्षा (Security) को खतरा बनी व्यावसायिक गतिविधियां (Commercial Activities)

admin