क्राइम न्यूज़जयपुर

800 किलो घटिया पनीर नष्ट किया

Rajasthan में मिलावट के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में की गई कार्रवाई में 800 किलो घटिया पनीर नष्ट करवाया गया।
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि सोमवार देर रात उपाधीक्षक विराटनगर से दूरभाष पर प्राप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना अनुसार हरियाणा से पिक अप में भरकर राजस्थान में घटिया क़्वालिटी का नकली पनीर सप्लाई किया जा रहा था। इस पिक को पुलिस के द्वारा रोक कर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के माध्यम से नमूना लिया गया। साथ ही, 800 किलो घटिया और अमानक पनीर मौके पर ही नष्ट करवाया गया ।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, नरेश चेजारा, नरेंद्र शर्मा एवं पवन गुप्ता शामिल रहे।

Related posts

आधा महीना बीता, नहीं मिला वेतन

admin

एक ही समय में रक्त के 1000 नमूनों का विश्लेषण करने वाली मशीन वित्रीओस (vitreos 5600) जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में शुरू

admin

राजस्थान रोडवेज में निःशुल्क एवं रियायती यात्रा के लिए 102.50 करोड़ रुपए की मंजूरी

admin