जयपुरराजनीति

‘विकास करना है, तो बुरा तो बनना पड़ेगा…’ सीएम भजनलाल की सरपंचों को सीख

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि सम्मान से गांव का विकास करने वाले सरपंचों को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही वहीं दूसरे सरपंचों में भी और और विकास करने की भावना पैदा होगी। देश-प्रदेश का आकलन गांवों से होता है। गांव विकसित होंगे तो प्रदेश और देश भी विकसित होगा। यह बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित यशस्वी सरपंच राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में कही।
कार्यक्रम में सरपंचों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरपंच भले ही सबसे छोटी इकाई हैं, लेकिन यह सबसे मजबूत इकाई भी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मान से गांव का विकास करने वाले सरपंचों को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही वहीं दूसरे सरपंचों में भी और और विकास करने की भावना पैदा होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ 20 सरपंचों को पुरस्कृत किया।
श्रेष्ठ 140 सरपंचों में से हुआ चयन
अल्ट्राटेक और पत्रिका के यशस्वी सरपंच कार्यक्रम में राज्य भर से नौ हजार से अधिक सरपंचों ने आवेदन किया था। कोटा, अजमेर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर और जयपुर में जोन स्तर पर सम्मान समारोह हुए थे। हर सम्मान समारोह में 20 सरपंचों का चयन किया गया। इन 140 सरपंचों में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के लिए 20 सरपंचों का चयन हुआ।

Related posts

राजस्थान(Rajasthan) में रात 11 से सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू (Public discipline curfew), शादी समारोहों (wedding ceremonies) में शामिल (attend) होने के लिए 200 लोगों तक की अनुमति

admin

जनता का खून चूसकर (sucking) मच्छर (mosquitoes) मर गए, तब शुरू हुआ ‘डेंगू मुक्त राजस्थान’ (Dengue free Rajasthan) अभियान (campaign)

admin

जयपुर में सोमवार, 28 जून को नहीं होगा कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination)

admin