राजनीतिवाशिंगटन

जो बिडेन ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से खुद बाहर किया, भारतवंशी कमला हैरिस होंगी डेमोक्रेटिक पार्टी की नयी प्रत्याशी

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर रविवार को अहम मोड़ गया। निवर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने दूसरी बार चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी (candidate) बनाये जाने के बाद अपनी प्रत्याशिता (candidature) वापस लेने की ना केवल घोषणा कर दी बल्कि उन्होंने अपनी सहयोगी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को नए प्रत्याशी के तौर पर आगे बढ़ा दिया। राष्ट्रपति जो बिडेन ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि मैं देश और पार्टी के हित में चुनाव की इस दौड़ से बाहर हो रहा हूं।
बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका यानी यूएसए के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हाल ही में बीती 28 जून को पारंपरिक प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन हुआ था। इस डिबेट के बाद प्रेसिडेंट जो बिडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी ने यह मांग शुरू कर दी थी कि वे राष्ट्रपति चुनाव न लड़ें। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी जो बिडेन से चुनाव न लड़ने को कहा था। हालांकि, बिडेन ने कहा था कि अगर डॉक्टर उनको अनफिट करार दे देंगे या वे किसी बीमारी से ग्रसित बताते हैं तो वे चुनाव लड़ने से मना कर देंगे।
ट्रंप बोले कि बिडेन फेक न्यूज के सहारे बने थे प्रेसिडेंट
बिडेन के चुनावी रेस से हटने के बाद रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि बाइडेन कभी भी राष्ट्रपति पद के लायक नहीं थे। वे धोखेबाज हैं और सिर्फ फेक न्यूज की वजह से प्रेसिडेंट बनें।
डेमोक्रेट्स की नयी उम्मीदवार होंगी कमला हैरिस
यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक कैंडिडेट बनाया गया है। प्रेसिडेंट बिडेन ने ट्वीट कर कहा: मैंने तय किया है कि मैं राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन स्वीकार नहीं करूंगा। अपनी सारी ऊर्जा राष्ट्रपति रहते हुए अपनी ड्यूटी करने में लगाऊंगा। 2020 में जब मुझे पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था तो मैंने पहला फैसला कमला हैरिस को वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए चुनने के लिए लिया था। यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला रहा है। आज मैं कमला हैरिस को हमारी पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर पूरा समर्थन देना चाहता हूं। डेमोक्रेट्स- यह वक्त साथ मिलकर ट्रम्प को हराने का है

Related posts

Jaipur: पेपर लीक मामले में गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

Clearnews

चार्टर्ड प्लेन से जैसलमेर पहुंचे कांग्रेसी विधायक

admin

नितिन अग्रवाल राजस्थान में उभरता हुआ वो युवा चेहरा जो समाज सेवा (social service) को ही अपना धर्म मानता है

admin