जयपुरमौसम

राजस्थानः मानसून फिर सक्रिय, कई जिलों में बरसात शुरू

सावन शुरू होते ही राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है। कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। पूर्वी राजस्थान के जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम केन्द्र के अनुसार बीते 24 घंटे में चित्तौड़गढ़ व टोंक और अजमेर जिले में भारी वर्षा दर्ज की गई है।
पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश निम्बाहेड़ा और निवाई में 71 मिलीमीटर, पश्चिमी राजस्थान के बिलाड़ा, जोधपुर में 56 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा अजमेर में 53, भीलवाड़ा में 33, पिलानी में 30 मिलीमीटर बारिश हुई। सिरोही में 39 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधनी जयपुर के कुछ इलाकों में जमकर मेघ बरसे।
मौसम केन्द्र के अनुसार-कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है । मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर और अजमेर से गुजर रही है। मौसम केन्द्र के अनुसार बुधवार और गुरुवार को भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। वहीं, भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर उमस और भारी गर्मी की परिस्थितियां बनी रहने की संभावना है।
अजमेर में सुबह से तरसाने वाली सावन की घटाएं सोमवार दोपहर जमकर बरसी। हवा के संग तेज बारिश ने पूरे शहर को भिगोया। कई जगह नाले-नाली उफन पड़े। कई इलाकों में सड़कें तरणताल बनी नजर आई। वैशाली नगर, फॉयसागर रोड, कोटड़ा, शास्त्री नगर, पंचशील, कोटड़ा और आस-पास के इलाकों में करीब 20 मिनट तक तेज बरसात हुई। आदर्शनगर, नसीराबाद रोड, दौराई, तबीजी, चंदवरदायी नगर, सुभाष नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, रामगंज, केसरगंज, अजय नगर व अन्य इलाकों में भी जमकर बारिश हुई। कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश का दौर चलता रहा।

Related posts

राजस्थान मंत्रिपरिषद बैठकः राजमेस (Rajasthan medical education society) के माध्यम से होगा 16 नये मेडिकल कॉलेजों का संचालन (Medical Colleges), कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट पर चिंता

admin

राज्यपाल कलराज मिश्न (Governor Kalraj Misra) ने किया झण्डारोहण (Flag Hoisting), प्रदेशभर (across the state) में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)

admin

जयपुर पुलिस (Jaipur police) की बड़ी कार्रवाई, 150 से अधिक वाहन चुराने (vehicle thiefs) वाली गैंग पकड़ी

admin