अजब-गजबजयपुर

जयपुर में महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म: सांस लेने में तकलीफ के चलते एनआईसीयू में भर्ती..!

जुड़वां बच्चों का पैदा होना तो अब सामान्य बात है । तीन बच्चे जब एक साथ जन्म लें तो लोग जरूर आश्चर्य करते हैं लेकिन जयपुर में तो कमाल ही हो गया है। एक साथ जुड़वां या तिड़वां नहीं बल्कि एक साथ चार बच्चों ने जन्म लिया है। जयपुर के सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में आज मंगलवार, 6 अगस्त 2024 को सुबह गर्भवती महिला ने 4 बच्चों को एक साथ जन्म दिया। चारों बच्चों को अभी सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है। इसके कारण उनको निगरानी में रखकर इलाज दिया जा रहा है। पैदा हुए चार बच्चों में 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं।
हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉक्टर आशा वर्मा ने बताया- दौसा की रहने वाली संतोष प्रजापति (21) को 4 अगस्त को हॉस्पिटल की यूनिट-6 में भर्ती किया गया था। आज सुबह करीब 8 बजे महिला को डिलीवरी के लिए उसे ऑटी में लेकर गए, जहां नॉर्मल डिलीवरी के जरिए महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया।
बच्चों का वजन कम होने के कारण उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। इसमें 2 बच्चे तो एक-एक किलोग्राम वजन के हैं, जबकि एक बच्चा 700 ग्राम और एक 930 ग्राम का है। डॉक्टर ने बताया- महिला अभी स्वस्थ्य है, लेकिन बच्चों को सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है। उन्होंने बताया- महिला को गर्भवती के दौरान एनीमिया की भी शिकायत थी। इसका इलाज इसी हॉस्पिटल में चल रहा है।
बच्चों में सांस लेने में तकलीफ
एनआईसीयू के इंचार्ज और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विष्णु अग्रवाल ने बताया कि चारों बच्चे अभी एनआईसीयू यूनिट में भर्ती है और उनको ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है। क्योंकि डिलीवरी समय से पहले हुई है, इस कारण बच्चे अभी बहुत छोटे हैं। उनका वजन भी कम है।
नॉर्मल बच्चों का वजन 2.5 किलो से ज्यादा होता है
डॉक्टर अग्रवाल ने बताया, नॉर्मल जो बच्चे जब पैदा होते है तो उनका वजन ढाई किलोग्राम या उससे ज्यादा होता है। इन बच्चों में वजन बहुत कम है। इसलिए कॉम्प्लीकेशन ज्यादा रहता है। बच्चों के फेंफड़ों में थोड़ी दिक्कत है, इसलिए उनको सांस लेने में तकलीफ आ रही है। डॉक्टर ने बताया कि बच्चों को अच्छे से अच्छा ट्रीटमेंट दिया जा रहा है, ताकि वे जल्दी नॉर्मल हो सके।

Related posts

बसपा से कांग्रेस में गए विधायकों का मामला, तीसरी बार पेश हुई याचिका

admin

7 अगस्त को राजस्थान रचेगा नया इतिहास..!

Clearnews

Rajasthan: क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदामों का निर्माण होगा

Clearnews