जयपुरश्रद्धांजलि

राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा का निधन

अमृत लाल मीणा को सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक थे, अब नहीं रहे। बुधवार को वे जयपुर से सलूंबर जा रहे थे कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा। देर रात उन्हें महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। अब उनके शव का मेडिकल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। महाराणा भूपाल अस्पताल में भाजपा के नेताओं का पहुंचना जारी है।
भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़,डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह सहित देश और राजस्थान के विभिन्न नेताओं ने उनके निधन पर शोक किया है।


राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने जताया शोक
राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने सलूंबर से विधायक अमृत लाल मीणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उनके अलावा मीणा के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि आदिवासियों की आवाज़ उठाने वाले,उनके उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले एक लोकप्रिय नेता के निधन से भाजपा को बड़ी क्षति हुई है। ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करे।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने भी जताया गहरा शोक
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सलूंबर से विधायक अमृतलाल मीणा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा है कि स्वर्गीय मीणा जमीनी स्तर के नेता थे। आदिवासी क्षेत्र में उनकी जुझारू नेता के रूप में पहचान थी। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि स्वर्गीय मीणा इस बार तीसरी बार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे थे। इससे पहले वे 14वीं और 15वीं राजस्थान विधानसभा के भी सदस्य रहे। अपने क्षेत्र के लोगों में उनकी अच्छी छवि थी। वह सामाजिक कार्यों में आगे बढ़कर भागीदारी निभाते थे। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने स्वर्गीय मीणा के सुपुत्र अविनाश मीणा से दूरभाष पर बात कर संवेदना व्यक्त की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।

Related posts

राजस्थान का वाणिज्य कर विभाग (Commercial Taxes of Rajasthan) सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) को विभाग देगा 4 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स (oxygen concentrators)

admin

अब आ जाएगा फास्टैग की जगह सैटेलाइट बेस्ड सिस्टम.. सड़क पर उतरते ही खुद कट जाएगा टोल

Clearnews

सीवरेज टैंकर भरकर जेडीए पहुंचे विधायक लाहोटी, किया हंगामा

admin