आर्थिकजयपुर

सरस दूध के दाम 2 रुपये लीटर तक बढ़ाये गये, कीमत 11 अगस्त से प्रभावी

राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) से संबद्ध जयपुर डेयरी ने सरस दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़े हुई कीमत रविवार, 11 अगस्त की शाम से प्रभावी हो जाएगी।
इस मामले में जयपुर डेयरी के प्रबंध निदेशक (एमडी) मनीष फौजदार ने बताया कि जयपुर शहर व जयपुर ग्रामीण के अलावा दौसा, दूदू, कोतपूतली-बहरोड में भी दूध के दाम बढ़ाये गये हैं।
जयपुर डेयरी के अनुसार अब सरस ताजा (टोण्ड) दूध का आधा लीटर पैकेट 26 रुपए, एक लीटर दूध का पैकेट 52 रुपए और छह लीटर दूध का पैकेट 312 रुपए में उपलब्ध होगा। इसी प्रकार सरस स्मार्ट दूध (डीटीएम) के आधा लीटर का पैकेट 22 रुपए, एक लीटर दूध 44 रुपए व सरस गोल्ड दूध के आधा लीटर का पैकेट 33 रुपए, एक लीटर का पैकेट 66 रुपए व छह लीटर का पैकेट 396 रुपए में तो, सरस स्टेंडर्ड दूध (शक्ति) का आधा लीटर पैकेट 29 रुपए, एक लीटर दूध का पैकेट 58 रुपए में और सरस लाइट दूध का 400 मिली का पैकेट 15 रुपए व छह लीटर का पैकेट 222 रुपए में उपलब्ध होगा।
बूथ संचालकों के कमीशन में भी वृद्धि
दूध के दाम के साथ ही डेयरी ने बूथ संचालक यानी खुदरा विक्रेताओं के मार्जिन(कमीशन) में भी 3 प्रतिशत की वृद्धि की है। जिससे अब उन्हें 1.50 रुपए से बढ़कर 1.56 रुपए प्रति लीटर दिया जाएगा। साथ ही छह लीटर पैकिंग पर 2 रुपए प्रतिलीटर मार्जिन देना यथावत् रखा गया है।

Related posts

यूडीएच मंत्री (UDH Minister) धारीवाल बोले फार्मुलों (formula)से नहीं चलती सरकार

admin

9 अगस्त को सांसद डॉ.किरोड़ी के जलक्रांति आंदोलन का आगाज, 75 हजार लोग तिरंगे के साथ करेंगे जयपुर कूच

admin

सेमीकंडक्टर प्लांट को कैबिनेट से मंजूरी मिली.. टाटा ग्रुप की दो कंपनियां लगाएंगी गुजरात-असम में प्लांट

Clearnews