पुरुष कुश्ती के 57 किलोग्राम के वर्ग में भारत को कांस्य पदक मिला है। भारत को यह पदक दिलाया है अमन सहरावत ने। उन्होंने बेहद अहम मुकाबले में प्यूर्टो रीको के रेसलर को 13-5 से हराकर कांस्य पदक जीता। इस तरह पेरिस ओलंपिक के 14वें दिन भारत खाते में छठा मेडल आ गया है। भारत के अमन सहरावत ने पहले ही राउंड में अपना दबदबा बनाते हुए अपने विरोधी पर 6-3 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे राउंड में भी अमन ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा था।
आखिर के बचे हुए दो मिनट के खेल में अमन ने प्यूर्टो रीको के रेसलर पर 8-5 की बढ़त बना ली थी। इस दौरान क्रूज डेरियन टोई अमन के बिल्कुल ही बेदम नजर आए। हालत ऐसी हो गई थी कि, उन्हें ब्रेक तक लेना पड़ गया। आखिर के बचे हुए एक मिनट में तो अमन ने 12-5 की लीड हासिल कर ली थी। समय खत्म होने के साथ ही अमन ने 13 पॉइंट लेकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस तरह 14वें दिन भारत की झोली में छठा मेडल आ गया।
सेमीफाइनल चूक गए थे अमन सहरावत
भारत के अमन सहरावत को पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल मैच में जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से था। हालांकि, इस मैच में अमन को रेई हिगुची के खिलाफ 10-0 के बड़े अंतर एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। यही कारण है कि अमन सहरावत को ब्रॉन्ज मेडल के मैच में उतरना पड़ा। अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए 57 किलोग्राम भारवर्ग में उतरे थे। बता दें कि रवि कुमार दहिया ने इसी कैटेगरी में पिछले ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था। अमन ने रवि को नेशनल सिलेक्शन ट्रायल्स में हराकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। इससे पहले अमन सहरावत ने क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव पर तकनीकी श्रेष्ठता (12-0) के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक की उम्मीद जताई थी।