दिल्लीराजनीति

चुनाव जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में लेकिन तीव्र राजनीतिक हलचल झारखण्ड में, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें

चुनाव आयोग ने दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा की है लेकिन बड़ी राजनीतिक हल की गूंज झारखण्ड से सुनााई दे रही है। जल्दी ही झारखण्ड में भी चुनाव घोषणा होने वाली है लेकिन इससे पहले ही वहां बड़े उलटफेर की संभावना ने जन्म ले लिया है। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बड़े नेता व पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इन दिनों नयी दिल्ली में हैं और उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकले लगाई जा रही हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है लेकिन भाजपा के कुछ नेताओं ने जरूर सोरेन के साथ उनकी ही पार्टी में किय अपमानजनक व्यवहार की बातें कही हैं।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन आज रविवार, 18 अगस्त को कोलकाता से दिल्ली पहुंचे है। उनके साथ ही पांच विधायकों के बारे पता चला है कि वे झारखण्ड मे नहीं हैं और किसी गुप्त स्थान पर चले गये हैं। दिल्ली पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि कोलकाता वे क्यों गये थे, इस बात का खुलासा बाद में करेगे। फिलहाल वे इतना कह सकते हैं कि वे अपनी बेटी से मिलने के लिए नयी दिल्ली आए हैं। इस सारे घटनाक्रम ने इस संभावना को मजबूत किया है कि चंपाई सोरेन पांच विधायकों के साथ सीएम हेमंत सोरेन और जेएमएम का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। इस चर्चा को इसलिए भी और अधिक बल मिल रहा है क्योंकि जेएमएम के पांच विधायकों का फोन नंबर नॉट रिचेबल आने लगा है।
उल्लेखनीय है कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ( जेएमएम) के विधायक चमरा लिंडा, दशरथ गागराई, समीर मोहंती, सुखराम उरांव, रामदास सोरेन और संजीव सरदार और जेएमएम से निष्कासित नेता लोबिन हेंब्रम लगातार सीएम हेमंत सोरेन से नाराज चल रहे थे। इसी नाराजगी की वजह से इन शभी विधायकों ने चंपाई सोरेन के साथ बीजेपी ज्वाइन करने का मन बनाया है। इसी बीच खबर आ रही है कि चंपाई सोरेन सरायकेला जिले के झिली गोड़ा गांव के घर से JMM का झंडा हटाया गया है। यही नहीं पूरे गांव से जेएमएम का झंडा हटा दिया गया है जबकि गांव के घर पर परिवार के लोग मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि देर रात चंपाई सोरेन निजी कार से मुन्ना ड्राइवर के साथ कोलकाता रवाना हुए थे। यह भी जानकारी मिली है कि कोलकाता में चंपाई सोरेन प.बंगाल में भाजपा के कद्धावर नेता शुभेंदु अधिकारी से मिले।
चंपाई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम की मुलाकात अहम
वहीं इससे पहले चंपाई सोरेन ने एक दिन पहले ही लोबिन हेम्ब्रम से मुलाकात की थी, जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी थी। बता दें, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करने वाले लोबिन हेम्ब्रम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में लोबिन हेम्ब्रम ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चाओं पर अब हामी भी भर दी है। वहीं भाजपा में जाने को लेकर हामी भरने के बाद कोल्हान टाइगर के नाम से मशहूर चंपाई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले जेएमएम के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि चंपाई सोरेन भाजपा नेतृत्व के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि ‘परिवारवाद’ या वंशवाद की राजनीति का विरोध करने का समय आ गया है। हेंब्रम को हाल ही में दलबदल विरोधी कानून के तहत जेएमएम विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
इधर मुलाकात करने के बाद चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा में जाने की कोई खबरों पर कोई बात नहीं हुई है। यह मुलाकात ऐसे ही थी और यह औपचारिक थी। हालांकि भाजपा में जाने की खबरों को चंपाई सोरेंन नकार भी नही रहे हैं। इधर मुलाकात के बाद लोबिन हेम्ब्रम तबीयत खराब होने का हवाला देकर कुछ भी कहने से मना कर रहे हैं।

Related posts

शीतलहर के बीच घने कोहरे में लिपटे हुए दिन, अब कैसा रहने वाला है शेष जनवरी का मौसम, इन राज्यों को मौसम विभाग ने किया है आगाह

Clearnews

एमपी में 28 मंत्रियों ने ली शपथ: शिवराज सरकार के 6 मंत्रियों को ही जगह

Clearnews

आखिरी चरण की वोटिंग से पहले दिल्ली से निकल जाएंगे पीएम मोदी

Clearnews