उदयपुरक्राइम न्यूज़

उदयपुर के स्कूल में हुई चाकूबाजी की घटना में घायल देवराज की मौत..अस्पताल और आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में बदला

शुक्रवार 16 अगस्त को राजस्थान के उदयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भटियानी चौहट्टा में दो विद्यार्थियों के बीच हुई चाकूबाजी में घायल विद्यार्थी देवराज के निधन की जानकारी सामने आ रही है। इसके बाद उदयपुर में एक बार तनाव के हालात बन गये हैं। फिलहाल देवराज की बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाना है। मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है, मौके पर कलेक्टर एसपी समेत भारी पुलिस बल तैनात है। शहर की स्थितियों को बिगड़ने से बचाने के लिए अस्पकाल का एक गेट तो बिल्कुल ही बंद कर दिया है और अस्पताल और आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में बदल गया है। पूर्व मं जानकारी मिली थी दोनों विद्यार्थी 10वीं कक्षा में सहपाठी थे। लेकिन सामने आ रहा है कि अयान शेख 9वीं कक्षा का विद्यार्थी है और देवराज 5वीं कक्षा का विद्यार्थी था।
उदयपुर के अस्पताल में उपचाररत विद्यार्थी देवराज के निधन के समाचार के बाद उसके परिजनों और समाज के लोगों ने कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया है। फिलहाल शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद हैं और स्कूल-कॉलेज भी बंद रखे गए हैं। बताया जा रहा है शहर में दोबारा किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस जाब्ता भी बढ़ाया गया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 16 अगस्त को किसी बात को लेकर उदयपुर के एक स्कूल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थी अयान शेख का अपने सहपाठी देवराज से झगड़ा हो गया था। यह झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया कि अयान ने देवराज को चाकू से घायल कर दिया था और गंभीर स्थिति में देवराज को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर तभी से उसका उपचार चल रहा था। रक्षा बंधन पर सोमवार, 19 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। छात्र की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल के बाहर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। इसके बाद परिजनों ने छात्र का शव लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोषी को सख्त सजा देने, 51 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एसटी-एससी एक्ट के तहत मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लंबी वार्ता के बाद प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 51 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने, परिवार के 1 सदस्य को संविदा पर नौकरी देने और एसटी-एससी एक्ट के तहत मामले में कार्रवाई करने पर सहमति जताई।
स्कूल- कॉलेज के साथ इंटरनेट भी बंद
परिजनों ने परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने और स्कूल स्टाफ को हटाने की मांग की है। सरकारी नौकरी के लिए प्रशासन सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। समझौते के बाद ही परिजन मृतक देवराज के पोस्टमॉर्टम के लिए तौयार हुए। मंगलवार ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना के बाद शहर में तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही शहर के सभी स्कूल-कॉलेज भी मंगलवार को बंद रहेंगे। हालांकि, मंगलवार को होने वाली परीक्षाएं यथावत् रहेंगी। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Related posts

‘कसम खाकर कहती हूं, एक पैसा भी…’, ब्रह्माकुमारी बहनों ने सुसाइड नोट में लगाए सनसनीखेज आरोप, सीएम योगी से मांगा इंसाफ

Clearnews

प्याज की बोरियों से भरे ट्रक व कार में अफीम व डोडा-चूरा तस्करी करते 3 गिरफ्तार

admin

लारेंस विश्नोई गैंग के हिस्ट्रीशीटर पर एनआईए का बड़ा एक्शन, विकास सिंह की करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्त

Clearnews