जैसलमेरदुर्घटना

भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट की बड़ी चूक, एयरस्टोर में रिसाव के बाद पोकरण में जोरदार धमाका..!

राजस्थान में पोखरन फायरिंग रेज को सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदन शील माना जाता है। बुधवार को यहां फायरिंग रेज के पास ही आसमान से अचानक सन्दिग्ध वस्तु गिरी और वहां तेज धमाके के साथ धुंए का उठा गुब्बार उठने लगा। इसके बाद आसपास के लोगो मे दहशत का माहौल बन गया। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी और पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल के साथ एयरफोर्स को भी इसकी सूचना दी। इसके बाद पता चला कि आसमान से गलती से एयर स्टोर में रिसाव की घटना हो गयी है। उसी के परिणाम स्वरूप यह धमाका हुआ।
रामदेवरा के निकटवर्ती राठौड़ा गांव के खेत में बुधवार की दोपहर आसमान से संदिग्ध वस्तु गिरने से हड़कंप मच गया. आसमान से उड़ती हुई संदिग्ध वस्तु खेत में गिरी, जिससे खेत में गहरा गड्ढा हो गया. चारों तरफ आग लगने से जमीन पर जलने के निशान भी बन गए. लोगों ने दूर से देखा तो तुरंत भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने बताया कि आसमान से गुजर रहे हवाई जहाज से यह वस्तु गिरी. आसमान से गिरी चीज के जमीन से टकराते ही तेज धमाका भी हुआ. इससे ग्रामीण दहशत में आ गए.
पोखरण फायरिंग रेंज के पास लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदेवरा के निकटवर्ती राठौड़ा गांव के खेत में बुधवार की दोपहर आसमान से अनोखी चीज निकट के ही खेत में गिरी और उसके गिरते ही जोरदार धमाका हुआ ओर खेत में गहरा खड्डा हो गया। इसके बाद अनोखी वस्तु गिरने के बाद जलने के निशान भी बन गये। धमाका और धुआं उठने के बाद लोगों ने दूर से देखा तो तुरंत भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि आसमान से गुजर रहे हवाई जहाज से यह वस्तु गिरी और गिरते हुए धमाका होने के बाद आसपास के इलाकों में अफरातरफरी मच गई।.लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी और रामदेवरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्‍थल का मौका मुआयना कर ग्रामीणों से ग्रामीणों से संदिग्‍ध वस्‍तु के बारे में पूछताछ की गई। हालांकि, ग्रामीण इसके बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं दे सके। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुट गई. इस घटना से किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने इसके बारे में सेना, बीएसएफ और एयरफोर्स को सूचना दी.
एयरफोर्स ने बताई सच्‍चाई
पोखरण फायरिंग रेंज में आसमान से संदिग्‍ध वस्‍तु गिरने की घटना पर भारतीय वायुसेना की ओर से सफाई दी गई है। एयरफोर्स ने X पर पोस्‍ट कर इस घटना के बारे में सच्‍चाई बताई है। एयरफोर्स ने कहा कि IAF के एक फाइटर जेट से चूक के चलते एयर स्‍टोर रिलीज हो गया। वायुसेना ने आगे बताया कि इस घटना में किसी तरह के जान या माल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि भविष्‍य में इस तरह की घटना न हो।
क्या होता है कि एयरस्टोर
भारतीय वायु सेना के संदर्भ में ‘एयर स्टोर’ एक ऐसा शब्द है, जो आम तौर पर विमान से जुड़े किसी भी बाहरी उपकरण या युद्ध सामग्री को संदर्भित करता है, जिसे उड़ान के दौरान छोड़ा या फेंका जा सकता है। इसमें बम, मिसाइल, ईंधन टैंक या अन्य पेलोड जैसी चीजें शामिल हो सकती हैं, जो विमान की प्राथमिक संरचना का हिस्सा नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि फाइटर जेट में हथियार फिट किए जाते हैं। जेट में इन बिल्‍ट के साथ ही एक्‍सटर्नल भी हथियार फिट किए जाते हैं। इसे टेक्निकल भाषा में एयर स्‍टोर कहा जाता है।

Related posts

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा: दूध के टैंकर से भिड़ी बस, 18 की मौत

Clearnews

हज यात्रा स्थगित, पासपोर्ट भिजवाए जाएंगे घरों पर

admin

चार्टर्ड प्लेन से जैसलमेर पहुंचे कांग्रेसी विधायक

admin