जयपुरप्रशासन

राजस्थान के इन सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा

भजनलाल सरकार ने जलदाय विभाग में दो साल से पदोन्नति का इंतजार कर रहे 186 अभियंताओं को पदोन्नति का तोहफा दिया है। आदेशों के तहत अतिरिक्त मुख्य अभियंता हुकम चंद, देवराज सोलंकी, केडी गुप्ता और महेश जांगिड़ को मुख्य अभियंता पद पर पदोन्नत किया है।
इसी तरह 23 एसई को अतिरिक्त मुख्य अभियंता, 43 अधिशासी अभियंता को अधीक्षण अभियंता और 118 सहायक अभियंताओं को अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्नति मिली है। जयपुर शहर में उत्तर सर्कल में पदस्थापित रहे अधीक्षण अभियंता अजय सिंह राठौड़ और वर्तमान में उत्तर सर्कल में तैनात अधीक्षण अभियंता भवानी सिंह शेखावत को अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नति मिली है।
वहीं, बनीपार्क सब डिवीजन में तैनात सहायक अभियंता भवनेश कुलदीप, बीसलपुर-जगतपुरा प्रोजेक्ट में तैनात सहायक अभियंता रश्मि गोदारा को अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्नति मिली है। जयपुर शहर में तैनात सहायक अभियंता ऋषभ जैन, अंकित गोयल, वासुदेव शर्मा, भंवर सिंह किसनावत को पदोन्नत कर अधिशासी अभियंता बनाया गया है।

Related posts

कनिष्ठ लिपिक-2018 की प्रतीक्षा सूची से 689 अभ्यर्थियों को मिलेगी नियुक्ति

admin

नाहरगढ़ सेंचुरी (Nahar Gadh sanctuary) में वन अधिकारियों (Forest Officers) की मिलीभगत से नया रास्ता (New Route) बनाने का प्रयास, जेसीबी चलाई

admin

मुख्यमंत्री गहलोत के भाई के बाद हम जैसे नेताओं पर कार्रवाई की तैयारी में भाजपा : डोटासरा

admin