क्राइम न्यूज़जयपुर

वसुंधरा राजे के नजदीकी रामूराम राईका पेपर लीक मामले में गिरफ्तार

राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने वसुंधरा राजे के नजदीकी माने जाने वाले रामूराम राईका को गिरफ्तार कर लिया है। रामूराम राईका को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आरपीएससी का सदस्य बनाया था।
एसआईटी ने पेपर लीक मामले में पहले ही 42 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें रामूराम राईका के बेटे और बेटी भी शामिल हैं। राईका पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इस पूरे मामले में गड़बड़ की।
राईका की गिरफ्तारी के राजनीतिक मायने
रामूराम राईका की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई है। भाजपा के शासनकाल में नियुक्त किए गए अधिकारी को अब उसी के कार्यकाल में गिरफ्तार किया जाना भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

Related posts

कोटा ताप विद्युत गृह (Kota thermal power station) की यूनिट 6 में देर रात तक उत्पादन आरंभ, कोल इंडिया (Coal India) से न्यूनतम 10 रेक प्रतिदिन डिस्पेच की मांग

admin

राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी की 8 वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक…प्रदेश के 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा परिवार चिरंजीवी योजना में पंजीकृत

Clearnews

शिव विधायक अमीन खान बोले-हमें इंसाफ नहीं मिलता, जबकि राजनीतिक नियुक्तियों में मिले अहम पद

admin