दिल्लीराजनीति

जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, राजीव रंजन बने नए प्रवक्ता

जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, केसी त्यागी की केंद्र सरकार की नीतियों पर की गई टिप्पणियों से जदयू और भाजपा के संबंधों में असहजता बढ़ रही थी। त्यागी की टिप्पणियों को भाजपा के खिलाफ माना जा रहा था, जिससे पार्टी में असहमति बढ़ रही थी।
त्यागी की आगे की भूमिका
पार्टी के सूत्रों का कहना है कि केसी त्यागी राजनीतिक सलाहकार की भूमिका निभाना जारी रखेंगे, लेकिन प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद वे सार्वजनिक रूप से पार्टी के विचारों को व्यक्त नहीं करेंगे। उनकी जगह पर नए प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related posts

रेलवे की अपनी-अपनी नौकरी पर लौटे पहलवान साक्षी, बजरंग और विनेश लेकिन कहा कि प्रोटेस्ट जारी रहेगा

Clearnews

आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए निकली भर्ती

Clearnews

सुपर कंप्यूटर के जनक वरिष्ठ वैज्ञानिक विजय भाटकर को मिलेगा ‘पुण्य भूषण पुरस्कार’

Clearnews