दिल्लीरेलवे

अब दिल्ली से बनारस तक वंदेभारत में 20 कोच तो होगी ही, साथ में मेरठ से लखनऊ नहीं बनारस तक चलेगी..!

वाराणसी के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली से बनारस के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब 20 कोच की होगी। इसके साथ ही, मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का संचालन बनारस तक बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था। हालांकि, इस मार्ग पर ट्रेन में 65 से 70 प्रतिशत सीटें खाली रह जाती हैं, इसलिए इसे बनारस तक बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी और इससे यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी।
गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में भी पहले यात्रियों की संख्या कम थी, लेकिन जब इसका संचालन प्रयागराज तक बढ़ाया गया, तो यह ट्रेन अब पूरी तरह से भरकर चलने लगी है। इसी तरह, मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी बनारस तक बढ़ाने की योजना है, जिससे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Related posts

चीन की उधारी के दम पर बने हंबनटोटा हवाई अड्डे को अब श्रीलंका ने भारत और रूस की संयुक्त फर्म को सौंपा..!

Clearnews

इजरायल और इटली के बाद अब ताईवान में काम करेंगे भारतीय श्रमिक..!

Clearnews

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ना बोलने देने का आरोप मढ़कर बाहर आयीं ममता बनर्जी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं उनके आरोप झूठे

Clearnews