दिल्लीरेलवे

अब दिल्ली से बनारस तक वंदेभारत में 20 कोच तो होगी ही, साथ में मेरठ से लखनऊ नहीं बनारस तक चलेगी..!

वाराणसी के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली से बनारस के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब 20 कोच की होगी। इसके साथ ही, मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का संचालन बनारस तक बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था। हालांकि, इस मार्ग पर ट्रेन में 65 से 70 प्रतिशत सीटें खाली रह जाती हैं, इसलिए इसे बनारस तक बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी और इससे यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी।
गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में भी पहले यात्रियों की संख्या कम थी, लेकिन जब इसका संचालन प्रयागराज तक बढ़ाया गया, तो यह ट्रेन अब पूरी तरह से भरकर चलने लगी है। इसी तरह, मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी बनारस तक बढ़ाने की योजना है, जिससे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Related posts

आप आंदोलन से जन्मी पार्टी है, कुछ लोग हमें तोड़ना चाह रहे लेकिन हम किसी से नहीं डरते: आप नेता, संजय सिंह

Clearnews

भारत के राष्ट्रपति महामहिम राम नाथ कोविन्द का 73वें गणतंत्र दिवस 2022 पर राष्ट्र के नाम संदेश

admin

अगले साल भारत में टेस्ला की हो सकती है एंट्री, डील फाइनल स्टेज पर

Clearnews