भोपालराजनीति

एनसीईआरटी की पुस्तक के पाठ “चिट्ठी आई है” पर पर्ची वाले बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री ने जताई कड़ी आपत्ति

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक पाठ्यक्रम को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। यह विवाद कक्षा 3 की एनसीईआरटी की पर्यावरण की पुस्तक में दिए गए “चिट्ठी आई है” पाठ को लेकर है। इस पाठ में एक हिंदू लड़की द्वारा एक मुस्लिम लड़के को चिट्ठी लिखे जाने पर आपत्ति जताई गई है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इसे “लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला पाठ्यक्रम” करार दिया है और सवाल उठाया कि पाठ में हिंदू लड़की द्वारा अहमद को ही चिट्ठी क्यों लिखवाई गई, जबकि इस जगह किसी हिंदू नाम का भी इस्तेमाल किया जा सकता था। उन्होंने इसे “अबोध बच्चों के मन में गंदे विचार” डालने का षड्यंत्र बताया और इस तरह की सामग्री को पाठ्यक्रम से तुरंत हटाने की मांग की है।
शास्त्री का कहना है कि 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और यह साजिश धर्म विरोधियों द्वारा की जा रही है। उन्होंने हिंदुओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर इस तरह के षड्यंत्रों का विरोध करें।

Related posts

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के उप चुनाव में इंडि अलायंस रही एनडीए पर भारी

Clearnews

लोकसभा चुनाव का जनादेश : मजबूत विपक्ष और एनडीए, मोदी लहर की हैट्रिक कमजोर

Clearnews

सचिन पायलट को स्वीकार्य नहीं गहलोत का वर्चस्व, फिलहाल नयी पार्टी पर सस्पेंस बरकरार..!

Clearnews