क्राइमजयपुर

जयपुर में बांग्लादेशी घुसपैठियों के बन रहे फर्जी आधार कार्ड..! विधायक बालमुकुंदाचार्य ने किया भंडाफोड़

जयपुर में हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह रैकेट अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों सहित अन्य लोगों को भारतीय नागरिकता दिलाने का काम कर रहा था।
विधायक बालमुकुंद आचार्य, जो अक्सर अपनी सक्रियता और कड़े रुख के लिए चर्चित रहते हैं, ने इस बार एक आधार सेंटर पर पहुंचकर वहां चल रहे फर्जीवाड़े को उजागर किया। यह खुलासा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से राजधानी में अवैध आधार कार्ड बनाने की खबरें मिल रही थीं।
विधायक आचार्य ने बताया कि फोन के जरिए आधार कार्ड में नाम बदलने सहित अन्य काम किए जा रहे थे, जिससे घुसपैठियों को आसानी से सरकारी पहचान पत्र मिल रहा था। इससे पहले भी जयपुर में घुसपैठियों को लेकर हंगामा हो चुका है, और सिविल लाइंस के विधायक गोपाल शर्मा ने भी अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों की जांच की मांग उठाई थी।
यह खुलासा यह दर्शाता है कि फर्जी आधार कार्ड के जरिए कई लोग अवैध रूप से जयपुर में रह रहे हैं और भारत के नागरिक बन रहे हैं। विधायक आचार्य ने इस रैकेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

हाथरस मामले में राहुल-प्रियंका की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन

admin

‘मेरे लिए अब कोई पद…बड़ी बात नहीं’ चुनाव से पहले सीएम गहलोत के बयान ने उलझाया

Clearnews

रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स (registered startups) को बिना टेंडर (tender) प्रक्रिया दिए जा सकेंगे 15 लाख तक के कार्यादेश (work orders)

admin