दिल्लीयातायात

अपने 25 साल पूरे होे पर IRCTC का फ्लाइट बुकिंग के लिए शानदार ऑफर

अपने 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में IRCTC ने फ्लाइट बुकिंग के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। यह ऑफर केवल तीन दिनों के लिए उपलब्ध है और इसमें फ्लाइट टिकट बुकिंग पर 12% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
IRCTC इंडिगो एयरलाइंस के साथ एक प्रमोशन डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है। अगर आप IRCTC के जरिए इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट बुक करते हैं, तो आपको घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों फ्लाइट्स पर 12% तक की छूट मिलेगी। यह ऑफर केवल 26 से 28 सितंबर तक ही वैध है, यानी इस अवधि में बुक की गई फ्लाइट्स पर ही यह डिस्काउंट लागू होगा।
कब तक है ऑफर मान्य?
IRCTC का यह ऑफर 3 अक्टूबर से शुरू होकर 31 मार्च तक वैध रहेगा। इसलिए, जो लोग सर्दियों की छुट्टियों में यात्रा की योजना बना रहे हैं, वे भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
कैसे करें टिकट बुक?
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या IRCTC एयर मोबाइल एप के माध्यम से फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि यह ऑफर कंपनी के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ग्राहकों को दिया जा रहा है। IRCTC की स्थापना 27 सितंबर 1999 को हुई थी, और इसी खास मौके पर यह छूट प्रदान की जा रही है।

Related posts

इजरायल के आयरन डोम से भी ज्यादा दमदार होगा भारत का नया डिफेंस सिस्टम !

Clearnews

लाफ्टर शेफ में नजर आने वाले हैं कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज

Clearnews

चौथे चरण में 96 सीटों पर 62 फीसदी से अधिक मतदान, 1700 से ज्यादा उम्मीदवार

Clearnews