दिल्लीप्रशासन

सुपरहिट हो गयी सरकार की एनपीएस वात्सल्य योजना, अब तक खोले गये 33 हजार खाते..!

सरकार की एनपीएस वात्सल्य योजना को जोरदार प्रतिक्रिया मिली है, क्योंकि इसकी शुरुआत के मात्र दो हफ्तों में ही लगभग 33 हजार बच्चों के लिए खाते खोले जा चुके हैं। इनमें से 60% से अधिक खाते ऑनलाइन खोले गए हैं। इस योजना की घोषणा केंद्रीय बजट में की गई थी, और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 18 सितंबर को इसका शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत, माता-पिता अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के नाम पर पेंशन खाता खोल सकते हैं और इसमें सालाना कम से कम 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं।
18 सितंबर को योजना के शुरू होने के बाद करीब 9,700 बच्चों के लिए खाते खोले गए थे। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) इस योजना का प्रबंधन कर रही है। एक अधिकारी के अनुसार, 24 सितंबर तक 27,000 बच्चों के लिए खाते खोले गए थे, जो 29 सितंबर तक बढ़कर 32,964 हो गए। इनमें से 61%, यानी 20,304 खाते ई-एनपीएस के माध्यम से खोले गए। अधिकारी ने यह भी बताया कि दीर्घकालिक बचत और वित्तीय सुरक्षा के नजरिए से यह योजना लाभदायक है, और इसे एक उपहार के रूप में बच्चों के भविष्य के लिए शुरू किया जा सकता है।

Related posts

शराब घोटाले में ईडी का दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को 9वां समन, 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

Clearnews

पीएम मोदी द्वारा नये संसद भवन का उद्घाटन कराने की बजाय राष्ट्रपति से करवाने संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट रद्द करते हुए याचिकाकर्कता को चेतावनी देते हुए कहा. ऐसी याचिका फिर लगायी तो लगेगा जुर्माना..!

Clearnews

राहुल गाँधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, सवा दो घंटे के प्रधानमंत्री के भाषण में सिर्फ दो मिनट ही दिये मणिपुर को..?

Clearnews