जवाहर कला केंद्र में शुक्रवार को 27 वें लोकरंग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस राष्ट्रीय लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 18 से 28 अक्टूबर तक होगा।
कला एवं संस्कृति विभाग के शासन सचिव एवं जवाहर कला केंद्र के महानिदेशक श्री रवि जैन ने बतौर मुख्य अतिथि लोक संस्कृति के समायोजन व एकता का प्रतीक मानकर लोकरंग ध्वज को फहरा कर लोकरंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा तथा जवाहर कला केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती अल्का मीणा भी उपस्थित रही।
लोकसंध्या के दौरान भरतपुर के ब्रज आंचल से बम रसिया लोक नृत्य की प्रस्तुति हुई साथ ही चरी और चक्री नृत्य जैसे विभिन्न लोक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति से जवाहर कला केंद्र का संपूर्ण प्रांगण लोक वादन और गायन से झूम उठा।
इस लोकरंग महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह और राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला भी आयोजित हो रहा है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के हस्तशिल्पी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगा रहें हैं। श्री रवि जैन ने मेले में लगी विभिन्न हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स की स्टॉल्स में हस्तनिर्मित उत्पादों की जानकारी लेकर उनकी मेहनत को सराहा और हौसला अफजायी भी की।
previous post