जयपुररोजगार

Rajasthan: समान पात्रता परीक्षा के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों में परीक्षार्थियों को अब दो दिन पूर्व एवं दो दिन बाद तक मिलेगी निःशुल्क यात्रा सुविधा

राजस्थान में आगामी समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर) में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को अब परीक्षा दिवस के दो दिन पूर्व एवं दो दिन बाद तक निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी। यह सुविधा राजस्थान रोडवेज की बसों के लिए प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर ऐसा किया गया है। निर्देशानुसार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण एवं द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा के अंदर निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही, परीक्षार्थी को अब निवास स्थल के साथ ही कोचिंग संस्थान अथवा तैयारी स्थल से परीक्षा केन्द्र तक निःशुल्क यात्रा की शिथिलता प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा परीक्षार्थियों के आवागमन में सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की गई है।
इस निर्णय से युवाओं को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में सुगमता होने के साथ ही आर्थिक राहत मिल सकेगी।

Related posts

भविष्य में सम्बंध तनावपूर्ण (Tensional Relationship) ना रहें, इसके लिए जरूरी हो गया है विवाह पूर्व परामर्श (Pre-wedding Counselling)

admin

पेंशनरों की चांदी..! राजस्थान सीएम गहलोत ने DA को बढ़ा कर कर दी धमाकेदार घोषणा

Clearnews

Rajasthan: उत्साह, उमंग तथा उल्लास के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह.. आयुर्वेद मंत्री के नेतृत्व में हजारों लोगों ने किया योगाभ्यास

Clearnews