क्राइम न्यूज़जयपुर

Rajasthan: मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत 4500 किलो मसाले जब्त

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि दीपावली के त्योहार पर मिठाई, सूखे मेवे बेकरी उत्पाद के साथ डिब्बा तोलने, कम माप-तोल एवं पैकेजिंग नियमों के तय मापदंडों की अवहेलना करने की रोकथाम के लिए 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक कंज्यूमर केयर विशेष अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।
प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 व इसके अंतर्गत बनाये गए नियमों के तहत निरीक्षण कार्यवाही के लिए विधिक माप विज्ञान अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी एवं निरीक्षकों का संयुक्त जांच दल गठित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जांच दल राज्य स्तर, संभाग मुख्यालय एवं जिला स्तर पर गठित किये गए है। ये जांच दल अतिरिक्त खाद्य आयुक्त एवं पदेन नियंत्रक, विधिक माप विज्ञान अधिकारी के नियंत्रण एवं निर्देशन में निरंतर औचक निरीक्षण कर कार्यवाही करेंगे।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा राज्य हेल्पलाइन 18001806030, 14435,व्हाट्सएप नम्बर 7230086030 तथा ई – मेल आई डी [email protected] पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राज्य मुख्यालय पर एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है जिसके दूरभाष नम्बर 0141–2209756 हैं।
इसी क्रम में विशेष अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में शनिवार को मसाला बनाने वाली फर्म पर कार्रवाई कर 4 हजार 500 किलो मसाले सीज किए गए।
संयुक्त आयुक्त डॉ एसएन धौलपुरिया ने बताया कि जयपुर के शास्त्री नगर में गणेश ट्रेडिंग कंपनी पर केंद्रीय दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई। मौके से मिलावट के संदेह के आधार पर मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर के नमूने लिए गए हैं। इस दौरान 4500 किलो मसाले जब्त किए गए हैं।
दीपावली के त्योहार के तहत मिलावट की रोकथाम के लिए संचालित विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

Related posts

Jaipur: वीएचपी और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज उतारने वालों के विरुद्ध किया प्रदर्शन

Clearnews

निजी अस्पतालों के 30 प्रतिशत बैड कोरोना संक्रमितों के लिए रिजर्व

admin

नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh Sanctuary) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंचे पुरातत्व विभाग (Archaeological Department) और आरटीडीसी (RTDC) को मिली राहत की जगह फटकार (reprimanded)

admin