जयपुरसामाजिक

अच्छा सृजन, संस्कार और समानता ही राष्ट्र को उन्नति की ओर ले जा सकता है: वी शान्ता कुमारी

राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका वी. शान्ता कुमारी ने कहा कि एक घंटे की शाखा जीवन में गहन तथा सघन साधना करने के लिए मूल साधन है। इसके माध्यम से व्यक्तित्व का निर्माण होता है। हमारी गणवेश हमारी अपनी पहचान है। सेविका शब्द मन में आने से हमारे मन में विचार आता है कि मैं एक भारत मां की पुत्री हूं, जिसका श्रेष्ठ इतिहास, परम्परा और संस्कृति है। इसलिए मैं एक हिन्दू हूं, जिसे पूरे विश्व में सम्मान मिल रहा है।
वी. शान्ता कुमारी शनिवार को राष्ट्र सेविका समिति, जयपुर विभाग की ओर से गालव, मालवीय, विद्याद्यर नगर और मानसरोवर जिले के शाखा संगम कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने कहा हमें सभी से मित्रवत भाव रखते हुए, अपनी क्षमता और बुद्धि से आनंद एवं दृडता पूर्वक कार्य करना चाहिए। घर, समाज और राष्ट्र को चलाना है तो बुद्धि, धन और बाहुबल तीनों शक्ति की जरूरत होती है। यदि यह तीनों अच्छे व्यक्ति के हाथ में है तो कार्य को सही दिशा मिलती है और दुष्ट व्यक्ति के हाथ में है तो आतंकवाद बढता हैं, महिलाओं पर अत्याचार होता है। समाज में अस्थिरता देखने को मिलती है। इसलिए योग्य गुणों से युक्त व्यक्तित्व निर्माण अपनी राष्ट्र सेविका समिति शाखा का उददेश्य होना चाहिए।
उन्होंने तीन एस का जिक्र करते हुए कहा कि सृजन, संस्कार और समानता ही राष्ट्र को उन्नति की ओर ले जा सकता है। सृजन एक अच्छी संतान का निर्माण करना यानि संकल्प लेकर संतान को जनना। दूसरा संस्कार केवल जन्म देने से नहीं अच्छा संस्कार देना और तीसरा समानता निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित करना। उन्होंने कहा कि राजस्थान का नाम लेते ही वीरागंनाओं का स्मरण होता है। देश राष्ट्र समाज के लिए राजस्थान का विशेष योगदान रहा है।
कार्यक्रम में की मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रमिला गुप्ता ने कहा सेविका समिति का कार्यक्रम सराहनीय है। हमें स्वाभिमान के साथ जरूरत पर दुर्गा तो पार्वती जैसी सौम्यता भी रखनी चाहिए।
राजस्थान विश्वविद्यालय के खेल मैदान में जयपुर विभाग की 12 शाखा लगाई गई। प्रत्येक शाखा में एक घंटे की शाखा के कार्यक्रम संचालित किए गए। ध्वज लगाने के साथ ही खेल, योग, व्यायाम एवं बौद्धिक हुआ। अंत में सेविका समिति की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम समापन किया गया। इस अवसर पर विभाग सह कार्यवाहिका सम्पूर्णा देवी,अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमिला , क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख व्याख्याता मंजू शर्मा, क्षेत्रीय सम्पर्क प्रमुख नीलामणी, जयपुर प्रांत कार्यवाहिका संगीता जांगिड, सहकार्यवाहिका सरोज एव विभाग सहकार्यवाहिका डॉ. वन्दना पाण्डे सहित प्रांत एवं विभाग कार्यकारिणी भी उपस्थित रही

Related posts

कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने किया बच्चों की ऑनलाइन थिएटर वर्कशॉप (online theater workshop) का उद्घाटन

admin

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने कहा, कार्मिकों के वैक्सीनेशन के बाद ही चुनावी ड्यूटी (Election Duty) लगाई जाए

admin

कोरोना (Corona) के नये वेरिएंट (New Variant) डेल्टा प्लस (Delta Plus) को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर, संक्रमण रोकने के लिए बनाये माइक्रो कंटेनमेंट जोन (Micro Containment Zone)

admin