आर्थिकजयपुर

राजस्थान के राजकीय कार्मिकों को 30 अक्टूबर को मिलेगा अक्टूबर माह का वेतन

दीपावली पर्व (31 अक्टूबर) को देखते हुए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राजकीय कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अक्टूबर माह के वेतन एवं भत्तों आदि का भुगतान 30 अक्टूबर को करने का निर्णय लिया है। इनमें पंचायती राज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल हैं।
वित्त (बजट) विभाग के शासन सचिव, श्री देबाशीष पृष्टि ने बताया कि 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व का राजपत्रित अवकाश है। इसको देखते हुए राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
इसी प्रकार पेंशन भुगतान कार्यालयों से पेंशन पाने वाले पेंशनरों को भी उनके माह अक्टूबर, 2024 की पेंशन का भुगतान उपरोक्त तिथि अनुसार कर दिया जायेगा। यह आदेश दिल्ली स्थित राजस्थान सरकार के कार्यालयों पर भी लागू होगा।
पानी के बिल जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
शहरी जल योजना डूंगरपुर में माह अप्रैल से जुलाई-2024 के पानी के बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता शंकरलाल रोत ने बताया कि पानी के बिल निर्धारित समय में जमा नहीं करवाने पर जल संबंध विच्छेद की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी उपभोक्ता की रहेगी।

Related posts

मतदाता सूची में 27 अक्टूबर तक नाम जुड़वा सकते हैं पात्र वंचित मतदाता – भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर किया जा सकता है आवेदन

Clearnews

24 जनवरी से 26 जनवरी तक एकरूपता के रंग की रोशनी से रोशन होंगी सरकारी इमारतें

admin

होर्डिंगफाड़ राजनीति (Politics of Hoardings tearing): नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर के जन्मदिन के होर्डिंग फाड़े (Torn)

admin