दिल्लीराजनीति

कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने दिया साक्षी मलिक के आरोपों का जवाब

कांग्रेस विधायक और पहलवान विनेश फोगाट ने साथी खिलाड़ी साक्षी मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया, जिसमें यह कहा गया था कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ किया गया विरोध “लालच” से प्रेरित था। फोगाट और बजरंग पुनिया को 2023 एशियाई खेलों के ट्रायल्स से छूट दी गई थी। एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या बबीता फोगाट का बृजभूषण सिंह को हटाकर WFI अध्यक्ष बनने की इच्छा ने विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, विनेश ने “लालच” के दावे को खारिज कर दिया।
विनेश ने कहा, “मुझे किसी ने कुछ लिखित में नहीं दिया, और मैं किसी के इरादों का अनुमान नहीं लगा सकती। अच्छी बात यह है कि हमने एक नेक उद्देश्य के लिए लड़ाई लड़ी। यदि ओलंपिक में खेलना और देश के लिए पदक जीतना लालच है, तो हां, मैं इस ‘लालच’ को अपनी आखिरी सांस तक लेकर चलूंगी। आखिर लालच क्या है? यदि एक खिलाड़ी के रूप में अपने साथी खिलाड़ियों के लिए आवाज उठाना और अपनी बहनों का साथ देना लालच है, तो मैं इसे एक अच्छी तरह की लालच मानती हूं। देश के लिए खेलने की इच्छा हमेशा बनी रहनी चाहिए।”
हाल ही में प्रकाशित अपनी किताब “विटनेस” में, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने दावा किया था कि फोगाट और पुनिया द्वारा ट्रायल्स से छूट स्वीकार करने के फैसले ने उनके विरोध की अखंडता को नुकसान पहुंचाया। साक्षी, जो बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा थीं, ने कहा कि जब बजरंग और विनेश के करीबी लोग “लालच” से प्रेरित होकर उनकी सोच को प्रभावित करने लगे, तो आंदोलन का उद्देश्य कमजोर पड़ने लगा।
साक्षी ने लिखा, “पुरानी स्वार्थी सोच एक बार फिर हावी हो रही थी। बजरंग और विनेश के करीबी लोग उनके मन में लालच भरने लगे थे।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके इस फैसले से आंदोलन “स्वार्थी” लगने लगा और कुछ समर्थकों ने इसके असली उद्देश्य पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

Related posts

शाम साढ़े चार बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी, 5 मंत्री भी शपथ लेंगे

Clearnews

लोकसभा में पेपर लीक/धोखाधड़ी के खिलाफ विधेयक पारित

Clearnews

अमित शाह जी आपको ये क्या हो गया है?

admin