जयपुरधर्म

जयपुर में छठ पूजा के मद्देनजर मंदिर ठिकाना गलता जी में लाइटिंग, साफ-सफाई के साथ कुंड पर तैनात किये गोताखोर.. मंदिर में कार्यरत समस्त स्टाफ के खाते में जमा कराया गया वेतन

छठ पूजा के पर्व को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन ने मंदिर ठिकाना गलता जी परिसर में आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि मंदिर ठिकाना गलता जी में कार्यरत समस्त स्टाफ द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंक खातों में वेतन जमा कराया जा चुका है। उनके बैंक खातों एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक, आदि बैंकों में विभिन्न बैंकों में है जिसकी पुष्टि उनके द्वारा किये जाने पर बकाया भुगतान की राशि भी शीघ्र उनके बैंक खातों में जमा करा दी जावेगी।
साथ ही, उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा छठ पूजा के लिए मंदिर परिसर में जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। चिकित्सा विभाग की टीमों की तैनाती की गई है। मंदिर की सजावट एवं लाइटिंग के साथ-साथ मंदिर परिसर में साफ-सफाई हेतु व्यापक स्टाफ भी लगाया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि देवस्थान विभाग द्वारा भी छठ पूजा हेतु अपने कर्मियों को लगाया जा चुका है। दर्शनार्थियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस स्टाफ को लगाया गया है एवं सिविल डिफेन्स द्वारा कुण्डों पर गोताखोरों को तैनात किया गया है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई है। इन सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण उपखण्ड अधिकारी जयपुर प्रथम एवं उपखण्ड अधिकारी उत्तर द्वारा निरंतर किया जा रहा है।

Related posts

मृतक पुजारी के शव को सिविल लाइंस फाटक पर रखकर भाजपा ने किया प्रदर्शन, मंत्री हरीश चौधरी बोले शव को रखकर कुछ हासिल करने की सोच नैतिकता नहीं, भाजपा नेताओं ने सरकार पर लगाए संवेदनहीनता के आरोप

admin

Rajasthan: गहलोत सरकार ने 1 अरब 26 करोड़ के निकर और टी शर्ट बांटे…अब होगी जांच, क्या है पूरा मामला

Clearnews

खाचरियावास ने 15 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर एवं वेपोराइजिंग स्टीमर देकर जयपुर के टीबी हॉस्पिटल में नया कोरोना सेंटर प्रारंभ किया

admin