आर्थिकजयपुर

नयी दिल्ली के बीकानेर हाउस में साप्ताहिक बाजार ‘संडे मार्केट’ का शुभारंभ, राजस्थानी हस्तशिल्प, हस्तकला, खानपान सहित अन्य उत्पादों की होगी बिक्री

नयी दिल्ली के बीकानेर हाउस में हर सप्ताह रविवार, 10 नवंबर को लगने वाले साप्ताहिक बाजार ‘संडे मार्किट’ का शुभारंभ हुआ। इस संडे मार्किट का शुभारंभ आवासीय आयुक्त कार्यालय की अतिरिक्त निदेशक शर्मिला गुप्ता ने किया।
शुभारंभ अवसर पर गुप्ता ने बताया कि इस साप्ताहिक संडे मार्किट में राजस्थानी हस्तशिल्प, हस्तकला और खानपान के उत्पादों सहित अन्य स्थानीय विक्रेताओं के विभिन्न प्रकार की सामग्री की बिक्री की जाएगी। इस अवसर पर आवासीय आयुक्त कार्यालय की वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रेया भदोरिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि इस साप्ताहिक ‘संडे-मार्केट’ में राजस्थान के हस्तशिल्पकारों, हस्तकलाकारों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रसिद्ध उत्पादों सहित स्थानीय विक्रेताओं द्वारा ज्वेलरी, आचार एवं नमकीन, साड़ियों, कपड़ों आदि उत्पादों की बिक्री की जाएगी।

Related posts

शाह ने दिया संकेत, राजस्थान विधानसभा में गहलोत सरकार का तुष्टीकरण होगा प्रमुख मुद्दा

admin

जयपुर: केवल 40 सेकंड और चोर ले उड़े 2 लाख से ज्यादा की रकम..! सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Clearnews

कैसा रहा बजट 2024 ? यहाँ जानिए इस बजट की सारी ख़ास बातें ….

Clearnews