सामाजिक

संविधान दिवस (26 नवम्बर) के अवसर पर जयपुर स्थित संविधान क्लब से अंबेडकर सर्किल तक आयोजित होगी पदयात्रा

जयपुर। संविधान के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर 26 नवंबर को संविधान क्लब से अंबेडकर सर्किल तक पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान में युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव नीरज कुमार पवन ने बताया कि पदयात्रा में 15 हजार से अधिक युवा भाग लेगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन बुधवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में विभिन्न सहयोगी विभागों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने कहा कि संविधान दिवस के गौरवशाली अवसर पर युवाओं की अधिकाधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित की जावें। उन्होंने कार्यक्रम के भव्य आयोजन हेतु प्रतिभागियों के लिए जलपान, टी शर्ट, प्ले कार्ड, मोबाइल टॉयलेट्स के समुचित प्रबंध के साथ साथ सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। बैठक में इसके लिये संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गयी।
यह होंगे आकर्षण
कार्यक्रम में सेना, राजस्थान पुलिस, आरएसी एवं निजी विद्यालयों द्वारा बैंडवादन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही पर्यटन विभाग के सहयोग से पदयात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। पदयात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर सेल्फी बूथ लगाये जायगे।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (साउथ) दिगंत आनंद सहित, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद राजस्थान युवा बोर्ड, खेल विभाग, नगर निगम, सूचना प्रौद्योगिक, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, भारत हिंदुस्तान स्काउट, नेहरू संगठन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

उदयपुर में 22 दिसंबर को वेन्कटा दत्ता साई के संग विवाह बंधन में बंधेंगी पूर्व विश्व चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु

Clearnews

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, सार्वजनिक आयोजनों के दौरान हिंदुओं को पारंपरिक परिधान पहनने चाहिए, स्थानीय भोजन करना चाहिए और अंग्रेज़ी नहीं बोलनी चाहिए

Clearnews

बेंगलुरू में सुवर्णा समब्रह्म और 11वां राज्यस्तरीय ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित, राजस्थान सीएम भजन लाल ने कहा, देश और समाज के उत्थान में हर व्यक्ति की भूमिका अहम

Clearnews